भोरंज/हमीरपुर: हिमाचल इंटीग्रेटेड डॉक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा. नीतीश पाल शर्मा की अगुवाई में सोलन में स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल से मिला और रिक्त पद भरने के लिए ज्ञापन सौंपा.
डॉक्टर नहीं होने से मरीजों को आयुर्वेद चिकित्सा का नहीं मिल रहा लाभ
संघ के अध्यक्ष डॉ. नीतीश पाल शर्मा ने मंत्री से आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त पदों को जल्द भरे जाने की मांग की. उन्होंने बताया कि प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सकों के लगभग 400 पद रिक्त पड़े हैं एवं लगभग 3000 चिकित्सक बेरोजगार बैठे हैं. अधिकतर आयुर्वेद चिकित्सालयों में डॉक्टर नहीं होने के कारण मरीजों को आयुर्वेद चिकित्सा की सुविधाएं सही तरीके से नहीं मिल रही है. उन्होंने बताया कि हर साल सैकड़ों आयुर्वेद चिकित्सक बन रहे हैं. परंतु उस हिसाब से कई सालों से इनके पदों की संख्या को नहीं बढ़ाया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री जी ने पदों को भरने का दिया आस्वाशन
संघ ने मांग रखी कि रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए एवं विभिन्न प्रकार से नए पदों की संख्या बढ़ाकर नियुक्तियां की जाएं, जिससे बेरोजगारी खत्म होगी और मरीजों को उत्तम आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी. इस पर स्वास्थ्य मंत्री जी ने आस्वाशन दिया कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः- बेसहारा पशुओं के लिए सहारा बने जनप्रतिनिधि और समाजसेवी, अपने पैसों से तैयार किया गौ सदन