सुजानपुरः हिमाचल प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने सुजानपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून देश के किसानों की तस्वीर और तकदीर बदलने वाले हैं, लेकिन विपक्ष में बैठे कांग्रेस लोग देश के किसानों को गुमराह कर रहे हैं.
किसान कानून के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान
इस दौरान भाजपा नेता देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि पूरे प्रदेश से इस किसान कानून के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. इसमें डेढ़ लाख हस्ताक्षर पूरे हो चुके हैं और जल्द ही इस अभियान को पूरा किया जाएगा. उन्होंने किसान कानून के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है. इस कानून के बारे में गलत जानकारी उपलब्ध करवा रही है.
किसी कीमत पर खत्म नहीं होगी एपीएमसी
सरकार ने साफ शब्दों में कहा है कि एपीएमसी किसी कीमत पर खत्म नहीं होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश किसान मोर्चा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पहुंचकर इस कानून के बारे में किसान वर्ग को जानकारी देगा.
ये भी पढ़ें: चार नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैनात किए ऑब्जर्वर, इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी