भोरंज/हमीरपुर: जिला के उपमंडल भोरंज में गुरुवार दोपहर तेज आंधी और तूफान के कारण लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन तूफान से लोगों को भारी परेशानी हुई. दोपहर के समय ही पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया था.
आंधी के कारण बिजली के कई खंभे टूट गए व कई पेड़ भी जड़ों से उखड़ गए. बिजली के खंभे और तारें टूटने से कई क्षेत्रों में दिन को ही घरों में अंधेरा पसर गया. बिजली विभाग ने भी काफी नुकसान होने का अनुमान लगाया है.
वहीं, दूसरी तरफ बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया. इससे लोगों ने गर्मी से राहत ली. प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से भारी गर्मी पड़ रही थी. गर्मी से लोगों भारी परेशान थे. गर्मी के कारण लोगों के पंखों के नीचे भी पसीने छूट रहे थे.
ये बारिश किसानों के लिए भी राहत लेकर आई है. किसान लंबे समय से मक्की और धान की की बीजाई के लिए लिए बारिश का इंतजार कर रहे ते. इसके साथ ही ये बारिश अदरक, अरबी, भिंडी, शिमला मिर्च, खीरा, मिर्च और अन्य सब्जियों की बीजाई के लिए अच्छी साबित होगी. इसके साथ ही कुछ इलाकों में गर्मी के मौसम पानी की भारी किल्लत हो रही थी. भारी गर्मी के कारण प्राकृतिक जलस्त्रोत सूख गए थे. बारिश होने से लोगों और पशुओं के पीने के पानी की समस्या भी कुछ हद तक हल होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. इन दो दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.
पढे़ं: कोटगढ़ के बागवानों पर बरसी आफत, ओलावृष्टि से सेब की फ्लावरिंग को भारी नुकसान