हमीरपुर: जिला में बारिश के बाद एक बार फिर प्रचंड गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है. गर्मी के प्रकोप से बाजारों में भी रौनक देखने को नहीं मिल रही है. बाजारों में घटती रौनक के कारण कारोबार भी प्रभावित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: मणिमहेश हेली टैक्सी सेवा आरंभ, भरमौर से गौरीकुंड तक इतना होगा किराया
हमीरपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अब तालाबों का सहारा ले रहे हैं. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग बरसात के बाद तालाबों में एकत्र हुए पानी में नहाते हुए देखे जा सकते हैं. बता दें कि पिछले 4-5 दिनों से बारिश ना होने के कारण गर्मी ने एक बार फिर प्रचंड रूप अख्तियार कर लिया है. गर्मी से बचने के लिए अब लोग कुछ न कुछ जुगत लगा रहे हैं.