हमीरपुर : बस किराये में बढ़ोतरी के फैसले के बाद प्रदेश भर में कांग्रेस और युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी है. युवा कांग्रेस ने बुधवार को जिलाधीश कार्यालय के बाहर बस किराए में बढ़ोतरी के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया. प्रदर्शन करने के बाद राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा गया. इसमें बस किराया वृद्धि वापस लेने की मांग की गई.
युवा नेताओं का कहना है कि कोरोना के समय सरकार को जनता को राहत प्रदान करनी चाहिए. पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करना चाहिए ,ताकि निजी बस ऑपरेटर को भी नुक्सान नहीं होता. गरीब जनता पर भी महंगाई की मार नहीं पड़ती. सरकार पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम करके जनता को राहत दे सकती थी, लेकिन सरकार के एकतरफा 25 प्रतिशत बस किराया वृद्धि कर दी.
प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता चंदन राणा कहा कि भारी मन का बहाना कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इतनी आसानी से जनता पर थोंपी गयी महंगाई की मार से भाग नहीं सकते, मुख्यंत्री की जिम्मेदारी सिर्फ एक ब्यान से खत्म नहीं हो सकती. उन्हें जनता के हितों में फैसले लेने होंगे. जिला के अध्यक्ष मनिंदर कटोच ने कहा कि युवा कांग्रेस इस किराया वृद्धि के फैसले का कड़ा विरोध करती है. अगर निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो आम जनता के साथ मिलकर बड़ा जन आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें : समलूही गांव में रोपे गए 5 हजार पौधे, पौधारोपण अभियान को जन आंदोलन बनाने की अपील