ETV Bharat / state

कोरोना काल में हमीरपुर तकनीकी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों से वसूल रहा विशेष शुल्क, 25 मई तक का अल्टीमेटम जारी - विद्यार्थियों से वसूल रहा विशेष शुल्क

कोरोना काल में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में विद्यार्थियों से इंटरनेट और संस्थान एवं लाइब्रेरी सिक्योरिटी, ट्यूशन फीस समेत 7500 रुपए अतरिक्त शुल्क मांग लिया है. विद्यार्थियों को शुल्क जमा करवाने के लिए 25 मई तक का अल्टीमेटम जारी कर दिया है.

photo
फोटो
author img

By

Published : May 19, 2021, 2:32 PM IST

हमीरपुर: कोरोना काल में सभी शिक्षण संस्थानों को प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुसार बंद रखा गया है, लेकिन इस कोरोना काल में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में विद्यार्थियों से इंटरनेट और संस्थान एवं लाइब्रेरी सिक्योरिटी, ट्यूशन फीस समेत 7500 रुपए अतरिक्त शुल्क मांग लिया है.

25 मई तक जारी किया अल्टीमेटम

गौरतलब है कि प्रदेश भर में सभी शिक्षण संस्थान बंद होने के बावजूद विश्वविद्यालय कैंपस में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शुल्क जमा करवाने के लिए 25 मई तक का अल्टीमेटम जारी कर दिया है. हालांकि विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के इस फरमान का विरोध करना शुरू कर दिया है.

भारी-भरकम फीस चुकाने में विद्यार्थी असमर्थ

विद्यार्थियों का कहना है कि जब घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं तो अतिरिक्त शुल्क किस बात का जमा करवाया जाएगा. कोरोना काल में कई लोगों के कारोबार चौपट हो गए और कई लोगों की नौकरियां भी चली गईं. ऐसे में सभी विद्यार्थियों ने इस भारी-भरकम फीस को चुकाने में अपनी असमर्थता जताई है.

विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने लिया फैसला

वहीं, जब इस बारे में कुलसचिव अनुपम ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह कोरोना संक्रमित होने की वजह से आइसोलेशन में हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसले वाइस चांसलर लेते हैं. अब वाइस चांसलर ही कोई कमेटी बनाकर शुल्क में छूट को लेकर आगामी फैसला ले सकते हैं.

विश्वविद्यालय विद्यार्थियों से वसूल रहा पत्र शुल्क

विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों से पहचान पत्र शुल्क के तौर पर 200 रुपये, पंजीकरण शुल्क 1500 रुपए, संस्थान सिक्योरिटी 1000 रुपये, लाइब्रेरी सिक्योरिटी 1500, लाइब्रेरी फीस 200, मेडिकल शुल्क 300, इंटरनेट शुल्क 1000, अमालगमेशन शुल्क 1700 रुपए वसूल रहा है.

ये भी पढ़ें: शिमला में नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, 13.400 ग्राम हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार

हमीरपुर: कोरोना काल में सभी शिक्षण संस्थानों को प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुसार बंद रखा गया है, लेकिन इस कोरोना काल में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में विद्यार्थियों से इंटरनेट और संस्थान एवं लाइब्रेरी सिक्योरिटी, ट्यूशन फीस समेत 7500 रुपए अतरिक्त शुल्क मांग लिया है.

25 मई तक जारी किया अल्टीमेटम

गौरतलब है कि प्रदेश भर में सभी शिक्षण संस्थान बंद होने के बावजूद विश्वविद्यालय कैंपस में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शुल्क जमा करवाने के लिए 25 मई तक का अल्टीमेटम जारी कर दिया है. हालांकि विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के इस फरमान का विरोध करना शुरू कर दिया है.

भारी-भरकम फीस चुकाने में विद्यार्थी असमर्थ

विद्यार्थियों का कहना है कि जब घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं तो अतिरिक्त शुल्क किस बात का जमा करवाया जाएगा. कोरोना काल में कई लोगों के कारोबार चौपट हो गए और कई लोगों की नौकरियां भी चली गईं. ऐसे में सभी विद्यार्थियों ने इस भारी-भरकम फीस को चुकाने में अपनी असमर्थता जताई है.

विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने लिया फैसला

वहीं, जब इस बारे में कुलसचिव अनुपम ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह कोरोना संक्रमित होने की वजह से आइसोलेशन में हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसले वाइस चांसलर लेते हैं. अब वाइस चांसलर ही कोई कमेटी बनाकर शुल्क में छूट को लेकर आगामी फैसला ले सकते हैं.

विश्वविद्यालय विद्यार्थियों से वसूल रहा पत्र शुल्क

विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों से पहचान पत्र शुल्क के तौर पर 200 रुपये, पंजीकरण शुल्क 1500 रुपए, संस्थान सिक्योरिटी 1000 रुपये, लाइब्रेरी सिक्योरिटी 1500, लाइब्रेरी फीस 200, मेडिकल शुल्क 300, इंटरनेट शुल्क 1000, अमालगमेशन शुल्क 1700 रुपए वसूल रहा है.

ये भी पढ़ें: शिमला में नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, 13.400 ग्राम हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.