ETV Bharat / state

Hamirpur Seat Result: 25916 वोट लेकर विजयी बने आशीष शर्मा, 12879 वोट से हासिल की जीत - हिमाचल चुनाव के नतीजे

Hamirpur Seat Result: 25916 वोट लेकर विजयी बने आशीष शर्मा, 12879 वोट से हासिल की जीत. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा ने 13037 वोट लिए, जबकि भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर ने तीसरे नंबर पर रहते हुए 12794 वोट हासिल किए.

Hamirpur Seat Result
हमीरपुर सीट पर BJP का वर्चस्व
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 8:34 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 2:38 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर विधानसभा सीट में आजाद प्रत्याशी आशीष शर्मा 5000 की लीड के साथ आगे. पांचवें राउंड तक आशीष शर्मा ने 12730 मत हासिल किए. कांग्रेस दूसरे नंबर पर और भाजपा तीसरे नंबर पर.

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की हमीरपुर व‍िधानसभा सीट (Hamirpur Assembly Seat) स‍ियासत के क्षेत्र में बेहद ही अहम और खास मानी जाती है. इसका बड़ा कारण यह है क‍ि हमीरपुर व‍िधानसभा होने के साथ-साथ एक ज‍िला और संसदीय क्षेत्र के रूप में भी जानी जाती है. यह सीट भाजपा का बड़ा गढ़ मानी जाती है. 1972 से 2017 के चुनावों में यहां कांग्रेस स‍िर्फ दो बार ही अपनी जीत दर्ज कर पाई है और बाकी चुनावों में भाजपा ने भी जीत का परचम लहराया है.

हमीरपुर व‍िधानसभा सीट पर प‍िछले तीन चुनावों में लगातार भाजपा ही अपनी जीत दर्ज करती आई है. साल 2017 के चुनावों में भाजपा के नरेन्द्र ठाकुर ने 25,854 वोट हास‍िल कर कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया को 18,623 वोटों पर स‍िमेटते हुए मात दी थी. भाजपा ने एक बार फ‍िर नरेन्‍द्र ठाकुर (BJP Narender Thakur) पर भरोसा जताते हुए चुनावी समर में उतारा है.

कांग्रेस ने इस सीट से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा (Congress Dr Puspender Sharma) को प्रत्याशी बनाया है जोक‍ि मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव हैं. आम आदमी पार्टी ने सुशील कुमार सुरोच (AAP Sushil Kumar Surroch) को चुनावी दंगल में उतारा है. इसके चलते यहां पर मुकाबला बेहद ही कांटे की टक्‍कर का होने जा रहा है.

इस सीट पर प‍िछले तीन चुनावों 2007, 2012 और 2017 में भाजपा लगातार अपनी जीत का परचम लहराती रही है. 2012 में प्रेम कुमार धूमल और 2007 में उर्म‍िल ठाकुर ने सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं 2003 में कांग्रेस की अनीता वर्मा ने भाजपा की उर्म‍िल ठाकुर को मात देकर जीत दर्ज की थी. इससे पहले के चुनावों में 1998 में भाजपा की उर्म‍िला ठाकुर, 1977 में (जेएनपी) जगदेव चंद, और इसके बाद 1982, 1985, 1990 व 1993 के सभी चुनावों में भाजपा के जगदेव चंद ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के रमेश चंद वर्मा ने इस सीट पर 1972 में बीजेएस के जगदेव चंद को 1122 वोटों के अंतराल से मात देकर जीत दर्ज की थी.

हमीरपुर व‍िधानसभा में पुरुषों से ज्‍यादा हैं मह‍िला वोटर: हमीरपुर व‍िधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 73210 है. इसमें पुरूष मतदाता 35622 है तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 37588 है. इस सीट पर पुरूष से ज्‍यादा मह‍िला वोटर हैं. इसके अलावा 2186 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 75396 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 है ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.

हमीरपुर: हमीरपुर विधानसभा सीट में आजाद प्रत्याशी आशीष शर्मा 5000 की लीड के साथ आगे. पांचवें राउंड तक आशीष शर्मा ने 12730 मत हासिल किए. कांग्रेस दूसरे नंबर पर और भाजपा तीसरे नंबर पर.

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की हमीरपुर व‍िधानसभा सीट (Hamirpur Assembly Seat) स‍ियासत के क्षेत्र में बेहद ही अहम और खास मानी जाती है. इसका बड़ा कारण यह है क‍ि हमीरपुर व‍िधानसभा होने के साथ-साथ एक ज‍िला और संसदीय क्षेत्र के रूप में भी जानी जाती है. यह सीट भाजपा का बड़ा गढ़ मानी जाती है. 1972 से 2017 के चुनावों में यहां कांग्रेस स‍िर्फ दो बार ही अपनी जीत दर्ज कर पाई है और बाकी चुनावों में भाजपा ने भी जीत का परचम लहराया है.

हमीरपुर व‍िधानसभा सीट पर प‍िछले तीन चुनावों में लगातार भाजपा ही अपनी जीत दर्ज करती आई है. साल 2017 के चुनावों में भाजपा के नरेन्द्र ठाकुर ने 25,854 वोट हास‍िल कर कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया को 18,623 वोटों पर स‍िमेटते हुए मात दी थी. भाजपा ने एक बार फ‍िर नरेन्‍द्र ठाकुर (BJP Narender Thakur) पर भरोसा जताते हुए चुनावी समर में उतारा है.

कांग्रेस ने इस सीट से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा (Congress Dr Puspender Sharma) को प्रत्याशी बनाया है जोक‍ि मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव हैं. आम आदमी पार्टी ने सुशील कुमार सुरोच (AAP Sushil Kumar Surroch) को चुनावी दंगल में उतारा है. इसके चलते यहां पर मुकाबला बेहद ही कांटे की टक्‍कर का होने जा रहा है.

इस सीट पर प‍िछले तीन चुनावों 2007, 2012 और 2017 में भाजपा लगातार अपनी जीत का परचम लहराती रही है. 2012 में प्रेम कुमार धूमल और 2007 में उर्म‍िल ठाकुर ने सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं 2003 में कांग्रेस की अनीता वर्मा ने भाजपा की उर्म‍िल ठाकुर को मात देकर जीत दर्ज की थी. इससे पहले के चुनावों में 1998 में भाजपा की उर्म‍िला ठाकुर, 1977 में (जेएनपी) जगदेव चंद, और इसके बाद 1982, 1985, 1990 व 1993 के सभी चुनावों में भाजपा के जगदेव चंद ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के रमेश चंद वर्मा ने इस सीट पर 1972 में बीजेएस के जगदेव चंद को 1122 वोटों के अंतराल से मात देकर जीत दर्ज की थी.

हमीरपुर व‍िधानसभा में पुरुषों से ज्‍यादा हैं मह‍िला वोटर: हमीरपुर व‍िधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 73210 है. इसमें पुरूष मतदाता 35622 है तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 37588 है. इस सीट पर पुरूष से ज्‍यादा मह‍िला वोटर हैं. इसके अलावा 2186 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 75396 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 है ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.

Last Updated : Dec 8, 2022, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.