हमीरपुर: हमीरपुर जिले में आज सुबह एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जंगलबैरी में सोमवार सुबह एक एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक के साथ बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि सुजानपुर से संधोल की ओर एसपीजी गैस सिलेंडर का एक ट्रक जा रहा था, जो कि जंगलबैरी के पास अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया.
गैस सिलेंडर फटने से ट्रक में लगी आग: वहीं, ट्रक के अचानक सड़क से नीचे पलट जाने पर उसमें रखा एक एलपीजी गैस सिलेंडर फट गया, जिससे ट्रक में भयंकर आग लग गई. हादसे की सूचना मिलते ही हमीरपुर पुलिस की टीम और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया है.
ये भी पढ़ें: निजी बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत
हिमाचल में सड़क हादसे: हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसों की वारदात सामने आ रही है. बीते दिनों राजधानी शिमला से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जब एक ट्रक सड़क से नीचे पलट गया था. शिमला से परवाणू जा रहा डाक विभाग का एक ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक सड़क के नीचे घर पर गिर गया था. हालांकि गनीमत रही थी की हादसे में किसी की जान नहीं गई. कई बार ये हादसे चालकों की लापरवाही से होते हैं तो कई बार इसके पीछे अन्य कारण रहते हैं. इन सड़क हादसों में हर साल सैंकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Shimla Truck Accident: शिमला में डाक विभाग का ट्रक सड़क से नीचे गिरा, रोड किनारे खड़ी कार की वजह से हुआ एक्सीडेंट!
ये भी पढ़ें: Accidents in Himachal: 22% पैदल चलने वाले होते हैं हादसों का शिकार, इन जिलों में सबसे ज्यादा हादसे