ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन अभियान में हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान पर हमीरपुर, सीएमओ ने दी जानकारी

author img

By

Published : May 4, 2021, 6:47 PM IST

हमीरपुर जिला वैक्सीनेशन अभियान में समस्त हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान पर है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री ने कहा कि हमीरपुर जिला में वैक्सीनेशन का कार्य काफी अच्छा हुआ है. उसमें हमीरपुर जिला ने 97 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल किया है जोकि प्रदेशभर में प्रथम स्थान पर है. उन्होंने बताया कि अब 18 से 45 वालों के लिए भी पंजीकरण शुरू हो गया है.

vaccination campaign
फोटो

हमीरपुरः जिला में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने भी वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं और अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसी कारण हमीरपुर जिला वैक्सीनेशन अभियान में समस्त हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान पर है.

यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री ने मंगलवार को हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए दी. हालांकि 2 महीने पहले हमीरपुर जिला कोरोना मुक्त हो चुका था लेकिन अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर दोबारा 1934 हो गई है.

वीडियो..

हमीरपुर जिला ने 97 प्रतिशत का लक्ष्य किया हासिल

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अगिनहोत्री ने बताया कि हमीरपुर जिला में वैक्सीनेशन का कार्य काफी अच्छा हुआ है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में हमीरपुर जिला ने 45 वर्ष से 60 वर्ष और 60 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई है, उसमें हमीरपुर जिला ने 97 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल किया है जोकि प्रदेशभर में प्रथम स्थान पर है. उन्होंने बताया कि अब 18 से 45 वालों के लिए भी पंजीकरण शुरू हो गया है.

कोविड-19 पंजीकरण पोर्टल हुआ क्रैश

बता दें कि अब प्रदेश भर में 18 वर्ष से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए भी पंजीकरण शुरू हो गया है. हालांकि लोगों में पंजीकरण को लेकर ऐसा उत्साह देखने को मिला कि पहले ही दिन कोविड-19 पंजीकरण पोर्टल क्रैश हो गया.

जिला में वर्तमान में 1934 एक्टिव मामले

आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में वर्तमान में 1934 एक्टिव मामले हैं जिसमें से 1836 लोग होम आइसोलेशन में है. वहीं, जिला में अभी तक 7341 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा हमीरपुर जिला में अभी तक 96 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु भी हुई है. हमीरपुर जिला में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत हमीरपुर व्यापार मंडल ने भी संपूर्ण लॉकडाउन की मांग उठाई है. वहीं, हमीरपुर जिला में 56 कोरोना संक्रमित मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं.

ये भी पढ़ें- निजी बसों की हड़ताल से यात्री परेशान, लोगों की सरकार से मांग- लॉकडाउन लगाएं या सबकुछ खोल दें

हमीरपुरः जिला में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने भी वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं और अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसी कारण हमीरपुर जिला वैक्सीनेशन अभियान में समस्त हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान पर है.

यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री ने मंगलवार को हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए दी. हालांकि 2 महीने पहले हमीरपुर जिला कोरोना मुक्त हो चुका था लेकिन अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर दोबारा 1934 हो गई है.

वीडियो..

हमीरपुर जिला ने 97 प्रतिशत का लक्ष्य किया हासिल

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अगिनहोत्री ने बताया कि हमीरपुर जिला में वैक्सीनेशन का कार्य काफी अच्छा हुआ है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में हमीरपुर जिला ने 45 वर्ष से 60 वर्ष और 60 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई है, उसमें हमीरपुर जिला ने 97 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल किया है जोकि प्रदेशभर में प्रथम स्थान पर है. उन्होंने बताया कि अब 18 से 45 वालों के लिए भी पंजीकरण शुरू हो गया है.

कोविड-19 पंजीकरण पोर्टल हुआ क्रैश

बता दें कि अब प्रदेश भर में 18 वर्ष से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए भी पंजीकरण शुरू हो गया है. हालांकि लोगों में पंजीकरण को लेकर ऐसा उत्साह देखने को मिला कि पहले ही दिन कोविड-19 पंजीकरण पोर्टल क्रैश हो गया.

जिला में वर्तमान में 1934 एक्टिव मामले

आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में वर्तमान में 1934 एक्टिव मामले हैं जिसमें से 1836 लोग होम आइसोलेशन में है. वहीं, जिला में अभी तक 7341 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा हमीरपुर जिला में अभी तक 96 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु भी हुई है. हमीरपुर जिला में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत हमीरपुर व्यापार मंडल ने भी संपूर्ण लॉकडाउन की मांग उठाई है. वहीं, हमीरपुर जिला में 56 कोरोना संक्रमित मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं.

ये भी पढ़ें- निजी बसों की हड़ताल से यात्री परेशान, लोगों की सरकार से मांग- लॉकडाउन लगाएं या सबकुछ खोल दें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.