ETV Bharat / state

पुलिस ने फेक न्यूज का किया खंडन, भ्रामक पोस्ट में जिला को बताया जा रहा था कोरोना फ्री

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि इस फेसबुक पर शेयर की जा रही इस तरह की खबर फर्जी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह की पोस्ट को शेयर ना करें.

hamirpur police on fake news
हमीरपुर पुलिस
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 4:09 PM IST

हमीरपुर: एक ओर देश में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. दूसरी ओर कुछ ऐसे शरारती तत्व हैं जो अफवाह फैलान से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस इन लोगों की तलाश में जुटी है. साथी ही साथ जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही फेक न्यूज का सिरे से खंडन किया है. सोशल मीडिया पर जिला के दो कोरोना संक्रमित मरीजों की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आने का हवाला देकर हमीरपुर जिला को कोरोना फ्री बताया जा रहा है, जिसका जिला पुलिस हमीरपुर ने खंडन किया है. हमीरपुर पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस फेक न्यूज का खंडन किया गया है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि इस फेसबुक पर शेयर की जा रही इस तरह की खबर फर्जी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह की पोस्ट को शेयर ना करें. पुलिस अधीक्षक ने लोगों से यह अपील भी की है कि यदि इस तरह की सूचना कोई सोशल मीडिया पर फैलाता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दे. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि पिछले 2 दिनों से इस तरह की फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिससे लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है. जिला पुलिस हमीरपुर ने अपने आधिकारिक पेज पर उस फेसबुक पोस्ट को भी साझा किया है, जिसमें फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आने का दावा किया जा रहा है और इसको फर्जी बताया है.

बता दें कि प्रदेश में अब तक 8298 व्यक्तियों को कोरोना वायरस की निगरानी में रखा गया था, जिनमें से 5,380 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी समय को पूरा कर लिया है. 2918 लोग अभी भी निगरानी में रखे गए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 39 मामलों में 23 एक्टिव पेशेंट हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक्टिव पेशेंट के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. प्रदेश में 11 मरीज रिकवर हो चुके हैं जबकि 4 कोरोना पॉजिटिव का प्रदेश के बाहर इलाज चल रहा है. वहीं, अब तक कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: सिरमौर में वर्दी वाले 'देवदूत', 160 KM का सफर कर मरीज को पहुंचाई दवाई

हमीरपुर: एक ओर देश में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. दूसरी ओर कुछ ऐसे शरारती तत्व हैं जो अफवाह फैलान से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस इन लोगों की तलाश में जुटी है. साथी ही साथ जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही फेक न्यूज का सिरे से खंडन किया है. सोशल मीडिया पर जिला के दो कोरोना संक्रमित मरीजों की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आने का हवाला देकर हमीरपुर जिला को कोरोना फ्री बताया जा रहा है, जिसका जिला पुलिस हमीरपुर ने खंडन किया है. हमीरपुर पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस फेक न्यूज का खंडन किया गया है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि इस फेसबुक पर शेयर की जा रही इस तरह की खबर फर्जी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह की पोस्ट को शेयर ना करें. पुलिस अधीक्षक ने लोगों से यह अपील भी की है कि यदि इस तरह की सूचना कोई सोशल मीडिया पर फैलाता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दे. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि पिछले 2 दिनों से इस तरह की फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिससे लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है. जिला पुलिस हमीरपुर ने अपने आधिकारिक पेज पर उस फेसबुक पोस्ट को भी साझा किया है, जिसमें फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आने का दावा किया जा रहा है और इसको फर्जी बताया है.

बता दें कि प्रदेश में अब तक 8298 व्यक्तियों को कोरोना वायरस की निगरानी में रखा गया था, जिनमें से 5,380 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी समय को पूरा कर लिया है. 2918 लोग अभी भी निगरानी में रखे गए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 39 मामलों में 23 एक्टिव पेशेंट हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक्टिव पेशेंट के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. प्रदेश में 11 मरीज रिकवर हो चुके हैं जबकि 4 कोरोना पॉजिटिव का प्रदेश के बाहर इलाज चल रहा है. वहीं, अब तक कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: सिरमौर में वर्दी वाले 'देवदूत', 160 KM का सफर कर मरीज को पहुंचाई दवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.