ETV Bharat / state

चैत्र मास मेले की तैयारियों में जुटी पुलिस,  बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में लगेंगे 43 CCTV - चैत्र मास का मेला

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोट सिद्ध में चैत्र मास मेले के लिए सुरक्षा प्रबंधों की तैयारियों में जिला पुलिस जुट गई है. सुरक्षा की दृष्टि से इस बार मंदिर परिसर को चार नहीं बल्कि 5 सेक्टर में बांटा जाएगा.

Chaitra Mass Fair
चैत्र मास का मेला
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 5:32 PM IST

हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोट सिद्ध में चैत्र मास मेले के लिए सुरक्षा प्रबंधों की तैयारियों में जिला पुलिस जुट गई है. सुरक्षा की दृष्टि से इस बार मंदिर परिसर को चार नहीं बल्कि 5 सेक्टर में बांटा जाएगा. इसके साथ ही 43 के करीब सीसीटीवी कैमरा भी मंदिर परिसर में लगाए जाएंगे.

वीडियो.

आईआर विजन वाले यह सीसीटीवी कैमरा रात के अंधेरे में भी गतिविधियों को रिकॉर्ड कर पाएंगे. इसके साथ ही ये कैमरे गाड़ियों के नंबर प्लेट्स को भी स्कैन करके सकेंगे, जिससे मेला क्षेत्र में दाखिल होने वाली हर गाड़ी का बायोडाटा पुलिस के पास मौजूद होगा.

बता दें कि सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोट सिद्ध में चैत्र मास का मेला 14 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेगा. इस बार सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त इंतजाम जिला पुलिस करेगी.वहीं, एसपी हमीरपुर अर्जुन सेन ठाकुर ने बताया कि मेले के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस और गृहरक्षक जवान नियुक्त किए जाएंगे.

अर्जुन सेन ठाकुर ने कहा कि दियोट सिद्ध मंदिर परिसर को चार भागों में बांटा जाता था, लेकिन इस बार मंदिर परिसर को पांच भागों में बांटा जा रहा है. मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर इसे आधुनिक उपकरणों से सजाया जा रहा है. कुछ कैमरे आईआर विजन से भी लैस होंगे जो कि रात के अंधेरे में भी गतिविधियों को रिकॉर्ड कर पाएंगे.

बता दें कि सुरक्षा को आधुनिक का रूप देने के लिए इस बार पुलिस कार्य कर रही है जिसके तहत करीब 10 लाख रुपये की लागत से मंदिर में डोर फ्रेम मेटल डिटेकटर के प्रपोजल सरकार को भेजी गई है. साथ ही बैगेज एक्स रे स्कैनर सिस्टम लगाने की भी यहां पर योजना है.

ये भी पढे़ं: इम्तिहान का पूरा ज्ञान' में पूर्व DGP, छात्रों को दिए अव्वल आने के टिप्स

हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोट सिद्ध में चैत्र मास मेले के लिए सुरक्षा प्रबंधों की तैयारियों में जिला पुलिस जुट गई है. सुरक्षा की दृष्टि से इस बार मंदिर परिसर को चार नहीं बल्कि 5 सेक्टर में बांटा जाएगा. इसके साथ ही 43 के करीब सीसीटीवी कैमरा भी मंदिर परिसर में लगाए जाएंगे.

वीडियो.

आईआर विजन वाले यह सीसीटीवी कैमरा रात के अंधेरे में भी गतिविधियों को रिकॉर्ड कर पाएंगे. इसके साथ ही ये कैमरे गाड़ियों के नंबर प्लेट्स को भी स्कैन करके सकेंगे, जिससे मेला क्षेत्र में दाखिल होने वाली हर गाड़ी का बायोडाटा पुलिस के पास मौजूद होगा.

बता दें कि सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोट सिद्ध में चैत्र मास का मेला 14 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेगा. इस बार सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त इंतजाम जिला पुलिस करेगी.वहीं, एसपी हमीरपुर अर्जुन सेन ठाकुर ने बताया कि मेले के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस और गृहरक्षक जवान नियुक्त किए जाएंगे.

अर्जुन सेन ठाकुर ने कहा कि दियोट सिद्ध मंदिर परिसर को चार भागों में बांटा जाता था, लेकिन इस बार मंदिर परिसर को पांच भागों में बांटा जा रहा है. मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर इसे आधुनिक उपकरणों से सजाया जा रहा है. कुछ कैमरे आईआर विजन से भी लैस होंगे जो कि रात के अंधेरे में भी गतिविधियों को रिकॉर्ड कर पाएंगे.

बता दें कि सुरक्षा को आधुनिक का रूप देने के लिए इस बार पुलिस कार्य कर रही है जिसके तहत करीब 10 लाख रुपये की लागत से मंदिर में डोर फ्रेम मेटल डिटेकटर के प्रपोजल सरकार को भेजी गई है. साथ ही बैगेज एक्स रे स्कैनर सिस्टम लगाने की भी यहां पर योजना है.

ये भी पढे़ं: इम्तिहान का पूरा ज्ञान' में पूर्व DGP, छात्रों को दिए अव्वल आने के टिप्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.