ETV Bharat / state

Hamirpur news: हमीरपुर जिले में पेयजल योजनाओं के पानी की होगी डबल सैंपलिंग- CMO डॉ. आरके अग्निहोत्री

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 6:58 PM IST

जिला हमीरपुर में जलजनित रोगों से बचाव के लिए सचेत रहने के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. वहीं, नादौन और टौणी देवी क्षेत्र में पानी के डबल सैंपल लेने का निर्णय लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर... (Hamirpur news).

Hamirpur news
स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर की मासिक बैठक

हमीरपुर: सीएमओ कार्यालय हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर की मासिक बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया. इस बैठक में पिछले 5 महीने की विभाग की गतिविधियों को रिव्यू किया गया. इस दौरान बरसात के दौरान संभावित रोगों के प्रति सचेत रहने पर चर्चा की गई. बैठक में जलजनित रोगों से बचाव के लिए डबल सैंपलिंग करने का बड़ा निर्णय विभाग ने लिया है. आमतौर पर स्वास्थ्य विभाग जल शक्ति विभाग के पानी के सैंपल की रिपोर्ट को रिव्यू करता है, लेकिन जिले में पिछले दिनों नादौन एरिया में आंत्रशोथ और टौणी देवी क्षेत्र में पीलिया फैलने के चलते यह निर्णय लिया गया है.

निर्णय के मुताबिक विभाग की टीमें जल शक्ति विभाग के पानी के सैंपल का रिव्यू करने के साथ नियमित तौर पर खुद भी सैंपल एकत्र कर इसकी जांच करेंगी. इस बैठक में आयुष्मान भवः कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई. 17 सितंबर से पूर्व इस कार्यक्रम के संबंधित प्रशिक्षण को पूरा करने के निर्देश सभी खंड विकास अधिकारियों को दिए गए हैं. इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा.

सीएमओ हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने कहा कि जलजनित रोगों से बचाव के लिए सचेत रहने के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. फील्ड विजिट में सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोगों को घर द्वार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके. जलजनित रोगों से बचाव के डबल सैंपलिंग करने का निर्णय भी लिया गया है. नादौन और टौणी देवी क्षेत्र में वाटर के सैंपल डबल लिए जाएं. इन क्षेत्रों में बीमारी न फैले इसके लिए विशेष सावधानी बरती जा सके. उन्होंने कहा कि बैठक में यह निर्णय भी लिया गया है कि आयुष्मान भव: कार्यक्रम के प्रशिक्षण के कार्य को 17 सितंबर से पूर्व पूरा कर लें, ताकि इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू किया जा सके.

ये भी पढ़ें- Shanan Power Project: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिए आदेश, शानन पावर प्रोजेक्ट के स्वामित्व पर लें फैसला

हमीरपुर: सीएमओ कार्यालय हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर की मासिक बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया. इस बैठक में पिछले 5 महीने की विभाग की गतिविधियों को रिव्यू किया गया. इस दौरान बरसात के दौरान संभावित रोगों के प्रति सचेत रहने पर चर्चा की गई. बैठक में जलजनित रोगों से बचाव के लिए डबल सैंपलिंग करने का बड़ा निर्णय विभाग ने लिया है. आमतौर पर स्वास्थ्य विभाग जल शक्ति विभाग के पानी के सैंपल की रिपोर्ट को रिव्यू करता है, लेकिन जिले में पिछले दिनों नादौन एरिया में आंत्रशोथ और टौणी देवी क्षेत्र में पीलिया फैलने के चलते यह निर्णय लिया गया है.

निर्णय के मुताबिक विभाग की टीमें जल शक्ति विभाग के पानी के सैंपल का रिव्यू करने के साथ नियमित तौर पर खुद भी सैंपल एकत्र कर इसकी जांच करेंगी. इस बैठक में आयुष्मान भवः कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई. 17 सितंबर से पूर्व इस कार्यक्रम के संबंधित प्रशिक्षण को पूरा करने के निर्देश सभी खंड विकास अधिकारियों को दिए गए हैं. इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा.

सीएमओ हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने कहा कि जलजनित रोगों से बचाव के लिए सचेत रहने के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. फील्ड विजिट में सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोगों को घर द्वार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके. जलजनित रोगों से बचाव के डबल सैंपलिंग करने का निर्णय भी लिया गया है. नादौन और टौणी देवी क्षेत्र में वाटर के सैंपल डबल लिए जाएं. इन क्षेत्रों में बीमारी न फैले इसके लिए विशेष सावधानी बरती जा सके. उन्होंने कहा कि बैठक में यह निर्णय भी लिया गया है कि आयुष्मान भव: कार्यक्रम के प्रशिक्षण के कार्य को 17 सितंबर से पूर्व पूरा कर लें, ताकि इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू किया जा सके.

ये भी पढ़ें- Shanan Power Project: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिए आदेश, शानन पावर प्रोजेक्ट के स्वामित्व पर लें फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.