हमीरपुर: शिमला मटौर फोरलेन के 4 ए पैकेज में हमीरपुर बाईपास के निर्माण की जद में आने वाले मकानों और पेड़ों की असेसमेंट प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. 17 किमी लंबे हमीरपुर बाईपास के निर्माण में लोगों के आशियाने कम टूटेंगे, लेकिन हजारों पेड़ों की बलि जरूर चढ़ेगी. दरअसल, हमीरपुर उपमंडल के तहत ही 12 गांव के 35 घर फोरलेन की जद में आएंगे, जबकि तीन गांव ऐसे हैं, जहां पर वनभूमि से होकर बाईपास बनेगा. यहां पर अधिकतर वनभूमि पर आने वाले हजारों पेड़ फोरलेन के इस निर्माण में विकास की भेंट चढ़ेंगे.
दरअसल, फोरलेन के इस पैकेज में जमीन अधिकग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और अब यहां फोरलेन की जद में आने वाले मकानों की असेसमेंट का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, हमीरपुर उपमंडल के तहत पैकेज 4 ए में 35 मकान फोरलेन की जद में आएंगे. इन मकानों के मालिकों को भू-अधिग्रहण अधिकारी एवं एसडीएम हमीरपुर की तरफ से नोटिस भेजे गए हैं. वहीं, मकान मालिकों को अपने बैंक खातों की जानकारी जल्द प्रशासन को सौंपनें के निर्देश दिए गए हैं, ताकि उन्हें पेड़ों और मकानों का मुआवजा जारी किया जा सके.
निजी भूमि पर कटंगे हजारों फलदार पौधे: बताया जा रहा है कि निजी भूमि पर कटने वाले हजारों फलदार और अन्य पौधों को करोड़ों रुपये मुआवजा बन रहा है. यह मुआवजा प्रभावितों को जारी करने के लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इतना ही नहीं वन मंडल हमीरपुर को वन भूमि पर काटे जाने वाले पेड़ों के मुआवजे की राशि जारी कर दी गई है.
35 परिवारों के आशियाने निर्माण की जद में: हमीरपुर उपमंडल के तहत नादौन के चीलबाहल से कोहली तक प्रस्तावित 17 किमी लंबे बाइपास का 15 किमी हिस्सा आता है. 15 किमी के इस हिस्से में 35 मकान फोरलेन की जद में आएंगे. इन मकानों के मालिकों को 5 करोड़ 1 लाख 91 हजार 748 रुपये का मुआवजा जारी किया जाएगा. बता दें कि 15 किमी की इस दूरी में निजी भूमि से 6660 फलदार और अन्य पौधे कटेंगे. वहीं, 1130 फलदार पौधों पर कुल्हाड़ी चलेगी और इसका प्रभावितों को 70 लाख नौ हजार 504 रुपये मुआवजा जारी होगा.
'जमीन अधिग्रहण का 95 फीसदी कार्य पूरा': भू-अधिग्रहण अधिकारी एवं एसडीएम हमीरपुर मनीष सोनी का कहना है कि जमीन अधिग्रहण का 95 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है. जल्द ही प्रभावितों को मकानों और पेड़ों का मुआवजा भी जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग मुआवजा प्राप्त करें, इसके लिए नोटिस के जरिये उन्हें सूचना दी जा रही है. कुछ मकान मालिकों को मुआवजा जारी भी जा चुका है. जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिमला मटौर फोरलेन के फेज 5 के तहत कोहली में 41 परिवारों को सता रहा विस्थापन का खतरा, बाजार से हटकर निर्माण की मांग