हमीरपुर: नगर परिषद चुनाव के पिछले कल आए नतीजों से हमीरपुर में भाजपा की परिषद बनने का रास्ता साफ हो गया है. गौरतलब है कि भाजपा समर्थित 5 पार्षदों ने जीत दर्ज की है और दो अन्य विजयी पार्षद, जो कि मूल रूप से भाजपा से ही संबंध रखने वाले हैं. उन्होंने भी अपना समर्थन भाजपा को ही दिया है.
ये सभी 7 विजेता पार्षद सोमवार को विधायक नरेन्द्र ठाकुर से उनके आवास पर मिले. नरेन्द्र ठाकुर ने सभी विजेताओं को बधाई दी और सभी का आभार भी व्यक्त किया. नरेन्द्र ठाकुर ने आशा जताई कि सभी पार्षदों के सहयोग से हमीरपुर को आदर्श नगर परिषद बनाने में सफलता मिलेगी.
पिछली बार के परिषद उपाध्यक्ष को शिकस्त देकर हमीरपुर के वार्ड नं. 4 से संदीप भारद्वाज, जो कि भाजपा शहरी इकाई के अध्यक्ष भी हैं ने जीत दर्ज की और अपना समर्थन भाजपा को दिया.
भाजपा के पास 7 पार्षदों का समर्थन है
इसी प्रकार वार्ड नं. 6 की आजाद विजेता सुदेश भारद्वाज भी मूल रूप से भाजपा से संबध रखती हैं और उनका समर्थन भी भाजपा को ही मिला है. इन सब समीकरणों से भाजपा के पास 7 पार्षदों का समर्थन है. विजेताओं में वार्ड नं. 2 से राजकुमार, वार्ड नं. 3 से डिंपल बाला, वार्ड नं. 4 से संदीप भारद्वाज, वार्ड नं. 6 से सुदेश भारद्वाज, वार्ड नं. 7 से मनोज कुमार, वार्ड नं.9 से पुष्पा शर्मा और वार्ड नं. 11 से वकील सिंह हैं.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए सभी विजेता पार्षदों के साथ मिलकर जल्द ही उचित निर्णय ले लिया जायेगा.