हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर में मेन बाजार में अवैध कब्जों की शिकायत मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई की गई है. नगर परिषद प्रशासन हमीरपुर ने तीन दुकानों के छज्जे हटाने के साथ ही चेतावनी भी जारी की है. इसके अलावा शहर में कई अवैध कब्जा धारियों को नोटिस भी जारी किया गया है.
बता दें कि हमीरपुर के मुख्य बाजार में ब्बॉयज स्कूल के साथ नगर परिषद की ओर से स्थानीय लोगों को दुकानें अलॉट की गई हैं. सस्ते किराए की इन दुकानों के छज्जे दुकान मालिकों ने अपने हिसाब से आगे बढ़ा दिए थे जिसकी शिकायत लोगों ने नगर परिषद को दी थी. नगर परिषद ने शिकायत मिलने के बाद दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की है.
नगर परिषद हमीरपुर के कनिष्ठ अभियंता अश्वनी ने कहा कि कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद हमीरपुर के आदेशों पर यह कार्रवाई की गई है. नगर परिषद ने तीन दुकानों के छज्जे जिनका अवैध रूप से निर्माण किया गया था उन्हें हटाया दिया है. उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों के खिलाफ नगर परिषद की यह कार्रवाई जारी रहेगी.