ETV Bharat / state

हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग ने गर्मियों में रोगों से निपटने के लिए कसी कमर, फील्ड में उतरेंगी आशा वर्कर - Himachal Pradesh News

गर्मियों के मौसम के साथ ही कई बीमारियां भी शुरू हो जाएंगी. हमीरपुर जिले में जल जनित रोगों से बचने के लिए बैठक का आयोजन किया गया और जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को गर्मी के मौसम में किसी भी डिजास्टर के लिए तैयार रहने के दिशा निर्देश दिए गए.

Hamirpur health department prepared to deal with diseases in summer.
गर्मियों में बीमारियों से निपटने के लिए हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग तैयार.
author img

By

Published : May 16, 2023, 6:14 PM IST

जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री.

हमीरपुर: गर्मियों का मौसम शुरू होने के साथ ही कई तरीके की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. खासकर पानी से संबंधित बीमारियों का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. चाहे भी फिर गर्मी के मौसम में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या हो या फिर गंदे पानी के कारण डायरिया की बीमारी हो. इसी को ध्यान में रखते हुए हमीरपुर जिले में भी जल जनित रोगों से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले के लोग जल जनित रोगों की चपेट में ना आए इसके लिए विभाग ने आम लोगों को गर्मियों के दिनों में पानी से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करने की विभागीय कर्मचारियों से अपील की है.

'500 से 1000 मरीजों की दवाइयों का स्टॉक रखे विभाग': इस सिलसिले में हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग ने गर्मियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने की. बैठक में जिला सहित पांचों उपमंडलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को गर्मियों के चलते सजग रहने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के दौरान कोई डिजास्टर जैसी स्थिती पैदा होती है तो हर स्वास्थ्य ब्लॉक में 1000 से 500 मरीजों के दवाइयों का स्टॉक विभाग के पास उपलब्ध होना चाहिए. स्वास्थ्य विभाग आशा वर्कर को फील्ड में मोर्चा संभालने का जिम्मा दिया गया है. किसी भी अकस्मात स्थिति में उन्हें दवाइयां तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं, बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि गर्मी के मौसम में स्कूलों की टंकियों की साफ-सफाई अवश्य करवाएं.

'गर्मी के मौसम में डिजास्टर के लिए रहें तैयार': हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि गर्मियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों को गर्मी के मौसम में अगर कोई डिजास्टर होता है तो उसके लिए तैयार रहने के दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में मेले इत्यादि भी शुरू हो जाते हैं, जिसमें सफाई को लेकर दुकानदारों को जागरूक करने की जरुरत है और उनके खाने पीने की चीजों का समय-समय पर निरीक्षण भी करना होगा, ताकि किसी भी बीमारी से बचा जा सके.

फील्ड में आशा वर्कर संभालेंगी मोर्चा: इसके अतिरिक्त आशा वर्कर को डिपो होल्डर बनाया गया है. अगर कहीं अकस्मात किसी चीज की की जरूरत पड़ती है तो मरीज के पास दवाइयां पहुंचाने का काम आशा वर्कर द्वारा किया जाएगा. हमीरपुर के मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गर्मियों में पानी को उबालकर पीएं तथा दुकानदारों द्वारा लगाई गई खुली चीजों का सेवन ना करें सब्जियों और फलों को धोकर खाएं ताकि डायरिया, दस्त और उल्टियां इत्यादि रोगों से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: Hamirpur: बेमौसम बारिश से विभाग अलर्ट, गर्मियों के मौसम के इन बीमारियों का रहेगा ज्यादा खतरा

जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री.

हमीरपुर: गर्मियों का मौसम शुरू होने के साथ ही कई तरीके की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. खासकर पानी से संबंधित बीमारियों का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. चाहे भी फिर गर्मी के मौसम में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या हो या फिर गंदे पानी के कारण डायरिया की बीमारी हो. इसी को ध्यान में रखते हुए हमीरपुर जिले में भी जल जनित रोगों से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले के लोग जल जनित रोगों की चपेट में ना आए इसके लिए विभाग ने आम लोगों को गर्मियों के दिनों में पानी से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करने की विभागीय कर्मचारियों से अपील की है.

'500 से 1000 मरीजों की दवाइयों का स्टॉक रखे विभाग': इस सिलसिले में हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग ने गर्मियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने की. बैठक में जिला सहित पांचों उपमंडलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को गर्मियों के चलते सजग रहने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के दौरान कोई डिजास्टर जैसी स्थिती पैदा होती है तो हर स्वास्थ्य ब्लॉक में 1000 से 500 मरीजों के दवाइयों का स्टॉक विभाग के पास उपलब्ध होना चाहिए. स्वास्थ्य विभाग आशा वर्कर को फील्ड में मोर्चा संभालने का जिम्मा दिया गया है. किसी भी अकस्मात स्थिति में उन्हें दवाइयां तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं, बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि गर्मी के मौसम में स्कूलों की टंकियों की साफ-सफाई अवश्य करवाएं.

'गर्मी के मौसम में डिजास्टर के लिए रहें तैयार': हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि गर्मियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों को गर्मी के मौसम में अगर कोई डिजास्टर होता है तो उसके लिए तैयार रहने के दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में मेले इत्यादि भी शुरू हो जाते हैं, जिसमें सफाई को लेकर दुकानदारों को जागरूक करने की जरुरत है और उनके खाने पीने की चीजों का समय-समय पर निरीक्षण भी करना होगा, ताकि किसी भी बीमारी से बचा जा सके.

फील्ड में आशा वर्कर संभालेंगी मोर्चा: इसके अतिरिक्त आशा वर्कर को डिपो होल्डर बनाया गया है. अगर कहीं अकस्मात किसी चीज की की जरूरत पड़ती है तो मरीज के पास दवाइयां पहुंचाने का काम आशा वर्कर द्वारा किया जाएगा. हमीरपुर के मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गर्मियों में पानी को उबालकर पीएं तथा दुकानदारों द्वारा लगाई गई खुली चीजों का सेवन ना करें सब्जियों और फलों को धोकर खाएं ताकि डायरिया, दस्त और उल्टियां इत्यादि रोगों से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: Hamirpur: बेमौसम बारिश से विभाग अलर्ट, गर्मियों के मौसम के इन बीमारियों का रहेगा ज्यादा खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.