हमीरपुर: बिना गुरु के भी ज्ञान मिल सकता है, कुछ ऐसा ही जिले की चैरी क्षेत्र के खयूंद गांव की दस साल की निधि डोगरा ने करके दिखाया है. दरअसल निधि ने योगा में डीडी पंजाबी में चल रहे रियलिटी शो 'किस में कितना है दम के सेमीफाइनल' में गोल्ड मेडल हासिल किया है.
अब निधि फाइनल जीतने की तैयारी कर रही है. बता दें कि निधि डोगरा के पिता शशि कुमार सीनियर सेकेंडरी स्कूल चैरी में शारीरिक अध्यापक के पद पर तैनात है, जबकि मां निशा देवी गृहिणी है. निधि ने अपने पिता से सीखी गई तकनीक और खुद अभ्यास करके योग में ये मुकाम हासिल किया है.
योग आसन क्रियाएं को सीखने के लिए निधि को दो सालों तक मेहनत करनी पड़ी. वहीं, किसमें कितना है दम का प्रसारण के साथ- साथ जल्द ही निधि के घर आकर एक पहल के नाम से डॉक्यूमेंटरी भी तैयार होगी, जिसमें निधि के जीवन को दर्शाया जाएगा.
निधि ने बताया कि पिता के कहने पर दो साल पहले ही योगा की प्रैक्टिस शुरू की थी और किस में कितना है दम शो में हिस्सा लिया है. निधि ने बताया कि सुबह और शाम एक-एक घंटे योगा की प्रैक्टिस करती है. वहीं निधि के पिता शशि कुमार ने बताया कि किस में कितना है दम के लिए बद्दी में ऑडिशन हुआ था और सभी राउंड में निधि ने अच्छी परफार्मेंस दी थी.
निधि की माता निशा देवी ने बताया कि मेरी बेटी ने उन लोगों के लिए मिसाल है जो बेटियों को जन्म देने से पहले ही मार देते है. निधि के दादा रिटायर्ड ड्राइग मास्टर कर्म चंद ने बताया कि घर में योगा का माहौल भी न होते हुए खुद ही प्रैक्टिस करके आज ये मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बताया कि पूरी उम्मीद है कि किसमें कितना है दम में निधि जीत कर आएगी.