ETV Bharat / state

हमीरपुर की 10 वर्षीय निधि डोगरा ने योगा में जीता 'गोल्ड', बिना गुरु हासिल की उपलब्धि

बिना गुरु के भी ज्ञान मिल सकता है, कुछ ऐसा ही जिले की चैरी क्षेत्र के खयूंद गांव की दस साल की निधि डोगरा ने करके दिखाया है.

निधि डोगरा
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 4:42 PM IST

हमीरपुर: बिना गुरु के भी ज्ञान मिल सकता है, कुछ ऐसा ही जिले की चैरी क्षेत्र के खयूंद गांव की दस साल की निधि डोगरा ने करके दिखाया है. दरअसल निधि ने योगा में डीडी पंजाबी में चल रहे रियलिटी शो 'किस में कितना है दम के सेमीफाइनल' में गोल्ड मेडल हासिल किया है.

अब निधि फाइनल जीतने की तैयारी कर रही है. बता दें कि निधि डोगरा के पिता शशि कुमार सीनियर सेकेंडरी स्कूल चैरी में शारीरिक अध्यापक के पद पर तैनात है, जबकि मां निशा देवी गृहिणी है. निधि ने अपने पिता से सीखी गई तकनीक और खुद अभ्यास करके योग में ये मुकाम हासिल किया है.

nidhi dogra
निधि डोगरा

योग आसन क्रियाएं को सीखने के लिए निधि को दो सालों तक मेहनत करनी पड़ी. वहीं, किसमें कितना है दम का प्रसारण के साथ- साथ जल्द ही निधि के घर आकर एक पहल के नाम से डॉक्यूमेंटरी भी तैयार होगी, जिसमें निधि के जीवन को दर्शाया जाएगा.

निधि ने बताया कि पिता के कहने पर दो साल पहले ही योगा की प्रैक्टिस शुरू की थी और किस में कितना है दम शो में हिस्सा लिया है. निधि ने बताया कि सुबह और शाम एक-एक घंटे योगा की प्रैक्टिस करती है. वहीं निधि के पिता शशि कुमार ने बताया कि किस में कितना है दम के लिए बद्दी में ऑडिशन हुआ था और सभी राउंड में निधि ने अच्छी परफार्मेंस दी थी.

निधि डोगरा

निधि की माता निशा देवी ने बताया कि मेरी बेटी ने उन लोगों के लिए मिसाल है जो बेटियों को जन्म देने से पहले ही मार देते है. निधि के दादा रिटायर्ड ड्राइग मास्टर कर्म चंद ने बताया कि घर में योगा का माहौल भी न होते हुए खुद ही प्रैक्टिस करके आज ये मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बताया कि पूरी उम्मीद है कि किसमें कितना है दम में निधि जीत कर आएगी.

हमीरपुर: बिना गुरु के भी ज्ञान मिल सकता है, कुछ ऐसा ही जिले की चैरी क्षेत्र के खयूंद गांव की दस साल की निधि डोगरा ने करके दिखाया है. दरअसल निधि ने योगा में डीडी पंजाबी में चल रहे रियलिटी शो 'किस में कितना है दम के सेमीफाइनल' में गोल्ड मेडल हासिल किया है.

अब निधि फाइनल जीतने की तैयारी कर रही है. बता दें कि निधि डोगरा के पिता शशि कुमार सीनियर सेकेंडरी स्कूल चैरी में शारीरिक अध्यापक के पद पर तैनात है, जबकि मां निशा देवी गृहिणी है. निधि ने अपने पिता से सीखी गई तकनीक और खुद अभ्यास करके योग में ये मुकाम हासिल किया है.

nidhi dogra
निधि डोगरा

योग आसन क्रियाएं को सीखने के लिए निधि को दो सालों तक मेहनत करनी पड़ी. वहीं, किसमें कितना है दम का प्रसारण के साथ- साथ जल्द ही निधि के घर आकर एक पहल के नाम से डॉक्यूमेंटरी भी तैयार होगी, जिसमें निधि के जीवन को दर्शाया जाएगा.

निधि ने बताया कि पिता के कहने पर दो साल पहले ही योगा की प्रैक्टिस शुरू की थी और किस में कितना है दम शो में हिस्सा लिया है. निधि ने बताया कि सुबह और शाम एक-एक घंटे योगा की प्रैक्टिस करती है. वहीं निधि के पिता शशि कुमार ने बताया कि किस में कितना है दम के लिए बद्दी में ऑडिशन हुआ था और सभी राउंड में निधि ने अच्छी परफार्मेंस दी थी.

निधि डोगरा

निधि की माता निशा देवी ने बताया कि मेरी बेटी ने उन लोगों के लिए मिसाल है जो बेटियों को जन्म देने से पहले ही मार देते है. निधि के दादा रिटायर्ड ड्राइग मास्टर कर्म चंद ने बताया कि घर में योगा का माहौल भी न होते हुए खुद ही प्रैक्टिस करके आज ये मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बताया कि पूरी उम्मीद है कि किसमें कितना है दम में निधि जीत कर आएगी.



हमीरपुर
बिना गुरू के भी ज्ञान मिल सकता है , कुछ ऐसा ही हमीरपुर जिला की एक नन्हीं बालिका ने कर के दिखाया है जिसने योगा में बिना गुरू के ही ऐसे ऐसे करतब सीख लिए है जिन्हें देखकर लोग दांतो तले अगुलियां दबा लेते है। हमीरपुर जिला के चैरी क्षेत्र की खयंूद गांव की दस साल की निधि डोगरा ने योगा में अपनी मेहनत के बलबूते पर डीडी पंजाबी में चल रहे रियालटी शो किस में कितना है दम में सेमीफाइनल में गोल्ड जीत कर हमीरपुर का नाम रोशन किया है तो अब फाइनल के लिए तैयारी की रही है। शो में नार्थ इंडिया के सैकडों बच्चों के द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है। 


बता दे कि निधि डोगरा के पिता शशि कुमार सीनियर सैकेंडरी स्कूल चैरी में शारीरिक अध्यापक के पद पर तैनात है जबकि माता निशा देवी कुशल गृहिणी है। निधि डोगरा को अपने पिता से सीखी गई तकनीकों से और स्वयं प्रेक्टिस करके योग में परफेक्ट बन गई है और जब निधि आसन करती है तो लोगों के रौंगटे खडे हो जाते है। नन्हें नन्हें हाथों से योग आसन क्रियाएं को सीखने के लिए पिछले दो सालों की मेहनत निधि की रंग लाई है और अब निधि डीडी पंजाबी चैनल में फाइनल में हिस्सा लेगी। बाकायदा किस में है कितना दम का प्रसारण भी हुआ है और जल्द ही निधि के घर आकर एक पहल के नाम से डाक्यूमेंटरी भी तैयार होगी जिसमें निधि के जीवन को दर्शाया जाएगा। 

निधि ने बताया कि पिता के कहने पर दो साल पहले ही योगा की प्रेक्टिस शुरू की थी और किस में कितना है दम शो में हिस्सा लिया है जिसमें सेमीफाइन में गोल्ड मिला है। निधि ने पूरी उम्मीद जताई कि फाइनल में जीत कर आएगी। निधि ने बताया कि सुबह और शाम एक एक घंटे योगा की प्रेक्टिस करती है। 

वहीं निधि के पिता शशि कुमार ने बताया कि किस में कितना है दम के लिए बददी के आडिशन हुआ था और सभी राउंड में निधि ने बढिया परफारमेंस दी है और सेमी फाइनल में बेहतर योगा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रेक्टिस से सब कुछ संभव है जो कि मेरी बेटी ने कर के दिखाया है। उन्होंने कहा कि पूरा प्रयास है कि फाइनल में भी निधि जीत कर आएगी। 

निधि की माता निशा देवी ने अपनी बेटी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहाकि छोटी सी उम्र में बेटी ने हमारा नाम रोशन किया है। उन्होंने गर्व से कहा कि मेरी बेटी ने उन लोगों के लिए मिसाल है जो बेटियों को जन्म देने से पहले ही मार देते है। उन्होंने कहा कि प्रेक्टिस कर और मेहनत करने से ही आगे बढा जा सकता है। 

वहीं निधि के दादा रिटायर्ड ड्राइग मास्टर कर्म चंद ने अपनी पोती को बधाई दी और कहाकि बेटी के द्वारा घर में योगा का माहौल भी न होते हुए भी खुद ही प्रेक्टिस करके आज एक मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि प्रेक्टिस के समय भी बच्ची को देखकर दर्द होता है लेकिन योग इतना आसान नही है। उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि किसमें कितना है दम में निधि जीत कर आएगी। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.