हमीरपुरः हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं. हमीरपुर में मंगलवार को मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि देश में पूंजीवाद और पूंजीपतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. सरकार लोकतंत्र का पतन कर देश को पूंजीपतियों के हवाले करने पर तुली है.
पढ़ेंः कुल्लूः दूसरे दिन भी बैंक कर्मचारियों की हड़ताल, उठाई ये मांग
'सरकारी उपक्रमों को बेचने पर आमादा है सरकार'
पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया का कहना है कि देश लोकतंत्र और समाजवाद के नियमों पर चलता है, लेकिन इसके विपरीत वर्तमान बीजेपी सरकार तमाम सरकारी उपक्रमों को बेचने के साथ ही निजी करण को बढ़ावा देने पर आमादा है. हालात ऐसे हैं कि रेलवे से लेकर लगभग हर सरकारी उपक्रम को निजी क्षेत्र के हाथों में सौंप कर असुरक्षा का माहौल पैदा किया जा रहा है.
'सरकार की नीति-नियत का झुकाव पूंजीवाद की तरफ'
कुलदीप पठानिया ने कहा कि सरकार की नीति और नियत का झुकाव पूंजीवाद और पूंजीपतियों की तरफ है. यह देश के लिए बेहद घातक है. महंगाई के इस दौर में देश में मध्यम वर्गीय परिवारों की हालत बेहद खराब है. सरकार के इन निर्णयों से आम आदमी की परेशानी दोगुना हो गई है. सरकार के गलत निर्णय को कारण ही देश में गरीब आदमी की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है.
ये भी पढ़े:- सुंदरनगर: नौकरी देने का झांसा देकर इंटरव्यू में रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसों की डिमांड, FIR दर्ज