हमीरपुरः कोरोना महामारी के इस दौर में स्वास्थ्य कर्मी एवं आशा वर्कर्स के रूप में फ्रंटलाइन पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सोमवार को जिला कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य कर्मी एवं आशा कार्यकर्ताओं को महामारी के इस दौर में अपनी सेवाएं देने के लिए उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान लगभग 40 फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया गया.
40 फ्रंटलाइन वर्कर्स को किया गया सम्मानित
जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष मदन लाल कौंडल ने बताया कि सोमवार को उन्होंने स्वास्थ्य कर्मी एवं आशा वर्कर्स को कोरोना महामारी के दौरान बेहतरीन सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया. मदन लाल ने बताया कि इस दौरान उन्होंने तकरीबन 40 फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया.
बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस सेवा दल की ओर से कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर्स के तौर पर अपनी सेवाएं देने के लिए विभिन्न कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया है. वहीं, अब जिला कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता पुलिस कर्मचारियों को भी सम्मानित करेंगे. साथ ही जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित मरीजों को उनके घरद्वार पर टिफिन सर्विस सेवा की भी शुरुआत की है.
यह भी पढ़ें :- राजधानी शिमला में तेंदुए की 3 खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नाके के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी