ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ने निकाली रैली, DC के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

किसान आंदोलन के समर्थन में हमीरपुर में कांग्रेस ने रैली निकाली. इस दौरान उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा गया. जिला किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि देश में कृषि कानूनों के नाम पर काले कानून लाए गए हैं. इन कानूनों के वजह से किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए हैं.

congress sent memorandum to Governior
congress sent memorandum to Governior
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 12:42 PM IST

हमीरपुर: जिला किसान कांग्रेस कमेटी के बैनर तले सोमवार को हमीरपुर में कांग्रेस ने रैली निकाली. गांधी चौक से उपायुक्त कार्यालय परिसर तक यह रैली निकाली गई. इसके बाद उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा गया. ज्ञापन के माध्यम से किसान आंदोलन में किसानों पर लाठी चार्ज करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई गई.

किसानों के आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही सरकार

जिला किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि देश में कृषि कानूनों के नाम पर काले कानून लाए गए हैं. इन कानूनों के वजह से किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए हैं, लेकिन केंद्र सरकार साजिश कर किसानों के आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के ऊपर आंदोलन के दौरान अत्याचार किया गया है. उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. अजय शर्मा ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता भी दिल्ली के लिए कूच करेंगे.

वीडियो

कृषि कानूनों को बताया किसान विरोधी

जिला किसान कांग्रेस कमेटी के इस प्रदर्शन में दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. गांधी चौक पर किसान आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी भी की गई और कृषि कानूनों को काला कानून करार दिया गया. प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुनील शर्मा बिट्टू और पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

हमीरपुर: जिला किसान कांग्रेस कमेटी के बैनर तले सोमवार को हमीरपुर में कांग्रेस ने रैली निकाली. गांधी चौक से उपायुक्त कार्यालय परिसर तक यह रैली निकाली गई. इसके बाद उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा गया. ज्ञापन के माध्यम से किसान आंदोलन में किसानों पर लाठी चार्ज करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई गई.

किसानों के आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही सरकार

जिला किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि देश में कृषि कानूनों के नाम पर काले कानून लाए गए हैं. इन कानूनों के वजह से किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए हैं, लेकिन केंद्र सरकार साजिश कर किसानों के आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के ऊपर आंदोलन के दौरान अत्याचार किया गया है. उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. अजय शर्मा ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता भी दिल्ली के लिए कूच करेंगे.

वीडियो

कृषि कानूनों को बताया किसान विरोधी

जिला किसान कांग्रेस कमेटी के इस प्रदर्शन में दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. गांधी चौक पर किसान आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी भी की गई और कृषि कानूनों को काला कानून करार दिया गया. प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुनील शर्मा बिट्टू और पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.