ETV Bharat / state

हमीरपुर कांग्रेस ने जयराम सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, मनाया काला दिवस - प्राइवेट यूनिवर्सिटी जाली डिग्री

जयराम सरकार के तीन साल पूरा होने पर हमीरपुर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. हमीरपुर विधानसभा के ताल गांव में कांग्रेस ने जयराम सरकार के तीन साल पूरा होने पर काला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया.

hamirpur congress protest.
हमीरपुर कांग्रेस ने जयराम सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 10:24 PM IST

हमीरपुर: कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर ने संयुक्त रूप से प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ उनके 3 वर्ष सत्ता में होने पर उनकी निष्क्रिय कार्यप्रणाली के खिलाफ काला दिवस कार्यक्रम हमीरपुर विधानसभा के ताल गांव में आयोजित किया गया.

इस दौरान दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों ने भाग लिया बैठक में केंद्र सरकार व मुख्य तौर पर प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में उपस्थित सदस्यों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया. उनके अनुसार प्रदेश की जय राम सरकार इन 3 वर्ष के अपने कार्यकाल में प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है. इन 3 वर्षो में प्रदेश की जयराम सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा चाहे वो स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले, प्राइवेट यूनिवर्सिटी द्वारा जाली डिग्रियां बेचने व अन्य घोटालों पर सरकार द्वारा समय रहते कोई करवाई नहीं की गई.

'कोरोना संकट पर काबू पाने में सरकार फेल'

करोना संकट को काबू करने में यह सरकार पूरी तरह विफल रही है और इस संकट से प्रभावित लोगों की मदद करने में बिल्कुल अक्षम रही है. जहां तक महंगाई का सवाल है एक तरफ तो करोना की मार दूसरी ओर महंगाई की मार से प्रदेश की जनता को बुरी तरह प्रताड़ित किया गया है. सरकार ने आते ही बसों के किराए, डीजल, पेट्रोल, बिजली, पानी के दामों में बेमिसाल बढ़ोतरी करके आम आदमी की कमर ही तोड़ दी है. इसके साथ घरेलू गैस की कीमत एक ही बार में ₹100 तक बढ़ाकर और खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ाकर आम आदमी की रसोई पर डाका डाला है.

'विकास के नाम पर सरकार पूरी तरह फेल'

विकास के नाम पर सरकार पूरी तरह फेल हुई है यह सरकार जो कि बार-बार कर्जा लेकर अपनी आर्थिकी का जनाजा निकाल रही है. आज प्रदेश सरकार पर 60 हजार करोड़ का कर्जा हुआ पड़ा है और वास्तविक तौर पर प्रदेश के हर व्यक्ति को इस सरकार ने कर्जदार बना दिया है. जहां तक कानून व्यवस्था की बात है उसमें भी जयराम सरकार इन 3 वर्षों में हर क्षेत्र में विफल रही है. हर रोज बलात्कार एवं हत्या के मामलों से अखबार के पन्ने भरे हुए होते हैं.

'सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश'

यह सरकार अपनी ओर से विकास करवाना तो दूर पिछली कांग्रेस सरकार के समय जो योजनाएं व काम हुए हैं उन्हें भी निरस्त करने में लगी हुई है जिससे इस सरकार के खिलाफ जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वहां पर उपस्थित लोगों को जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार, जगजीत ठाकुर सुरेश पटियाल व अन्य वक्ताओं ने भाजपा सरकार की विफलताओं को जनता के सामने रखा. जनता ने स्वयं माना कि प्रदेश की जय राम सरकार अपनी उपलब्धियों का झूठा व्याख्यान करके 3 साल का जश्न किस बात का मना रही है. राजेंद्र जार ने भोरंज वार्ड से जिला परिषद की कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार स्वतंत्र भारद्वाज के हक में प्रचार किया व उन्हें अपना कीमती वोट देकर विजय बनाने की अपील की.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार के 3 साल पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, रिपोर्टिंग रूम के बाहर दिया धरना

हमीरपुर: कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर ने संयुक्त रूप से प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ उनके 3 वर्ष सत्ता में होने पर उनकी निष्क्रिय कार्यप्रणाली के खिलाफ काला दिवस कार्यक्रम हमीरपुर विधानसभा के ताल गांव में आयोजित किया गया.

इस दौरान दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों ने भाग लिया बैठक में केंद्र सरकार व मुख्य तौर पर प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में उपस्थित सदस्यों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया. उनके अनुसार प्रदेश की जय राम सरकार इन 3 वर्ष के अपने कार्यकाल में प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है. इन 3 वर्षो में प्रदेश की जयराम सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा चाहे वो स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले, प्राइवेट यूनिवर्सिटी द्वारा जाली डिग्रियां बेचने व अन्य घोटालों पर सरकार द्वारा समय रहते कोई करवाई नहीं की गई.

'कोरोना संकट पर काबू पाने में सरकार फेल'

करोना संकट को काबू करने में यह सरकार पूरी तरह विफल रही है और इस संकट से प्रभावित लोगों की मदद करने में बिल्कुल अक्षम रही है. जहां तक महंगाई का सवाल है एक तरफ तो करोना की मार दूसरी ओर महंगाई की मार से प्रदेश की जनता को बुरी तरह प्रताड़ित किया गया है. सरकार ने आते ही बसों के किराए, डीजल, पेट्रोल, बिजली, पानी के दामों में बेमिसाल बढ़ोतरी करके आम आदमी की कमर ही तोड़ दी है. इसके साथ घरेलू गैस की कीमत एक ही बार में ₹100 तक बढ़ाकर और खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ाकर आम आदमी की रसोई पर डाका डाला है.

'विकास के नाम पर सरकार पूरी तरह फेल'

विकास के नाम पर सरकार पूरी तरह फेल हुई है यह सरकार जो कि बार-बार कर्जा लेकर अपनी आर्थिकी का जनाजा निकाल रही है. आज प्रदेश सरकार पर 60 हजार करोड़ का कर्जा हुआ पड़ा है और वास्तविक तौर पर प्रदेश के हर व्यक्ति को इस सरकार ने कर्जदार बना दिया है. जहां तक कानून व्यवस्था की बात है उसमें भी जयराम सरकार इन 3 वर्षों में हर क्षेत्र में विफल रही है. हर रोज बलात्कार एवं हत्या के मामलों से अखबार के पन्ने भरे हुए होते हैं.

'सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश'

यह सरकार अपनी ओर से विकास करवाना तो दूर पिछली कांग्रेस सरकार के समय जो योजनाएं व काम हुए हैं उन्हें भी निरस्त करने में लगी हुई है जिससे इस सरकार के खिलाफ जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वहां पर उपस्थित लोगों को जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार, जगजीत ठाकुर सुरेश पटियाल व अन्य वक्ताओं ने भाजपा सरकार की विफलताओं को जनता के सामने रखा. जनता ने स्वयं माना कि प्रदेश की जय राम सरकार अपनी उपलब्धियों का झूठा व्याख्यान करके 3 साल का जश्न किस बात का मना रही है. राजेंद्र जार ने भोरंज वार्ड से जिला परिषद की कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार स्वतंत्र भारद्वाज के हक में प्रचार किया व उन्हें अपना कीमती वोट देकर विजय बनाने की अपील की.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार के 3 साल पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, रिपोर्टिंग रूम के बाहर दिया धरना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.