हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर कॉलेज प्रबंधन ने नशे के खिलाफ मुहिम शुरू की है. युवाओं को खेलों से जोड़कर नशे से विमुख करने का अभियान कॉलेज प्रबंधन की तरफ से चलाया गया है. युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को रोकने के लिए राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में नशे के खिलाफ छात्राओं ने कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के बैनर तले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज की ही 14 टीमों ने हिस्सा लिया. शारीरिक प्राध्यापक पवन वर्मा ने कहा कि नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. रविवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. सोमवार को पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
जानकारी के अनुसार कबड्डी मुकाबले के सेमीफाइनल मुकाबले कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल, फिजिकल एजुकेशन, हिंदी व कॉमर्स विभाग की टीमों के बीच खेले जाएंगे. वहीं, पुरुष वर्ग के मुकाबले सोमवार को खेले जाएंगे.
वहीं, इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. अंजू बता सहगल ने शिरकत की. उन्होंने विद्यार्थियों से खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.
ये भी पढ़ें: राणा के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- झूठ की राजनीति करती है कांग्रेस