हमीरपुर : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर जिले के दौरे को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लंबलू में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस सिलसिले में शुक्रवार को विधायक नरेंद्र ठाकुर ने भाजपा कार्यकर्ताओं, मंडल कार्यकारिणी, महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के साथ (Hamirpur BJP meeting) बैठकें की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 11 और 12 जनवरी को हमीरपुर प्रवास पर (Jairam in Hamirpur on January 11)आएंगे. मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ओल्ड बमसण की 14 पंचायतों के लिए तैयार की गई 38 करोड़ की जलापूर्ति स्कीम का लोकार्पण करेंगे. वहीं, कुनाह खड्ड से लगती हुई निजी और सरकारी संपत्तियों के संरक्षण के लिए करीब 7 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली बाढ़ नियंत्रण योजना का भी शिलान्यास करेंगे. इसके अतिरिक्त मसयाणा-बजूरी और खग्गल-भटवारा के जल-संवर्धन के लिए बनने वाली 3 करोड़ की दो योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा.
नाल्टी और टिक्कर-चलोखर की उठाऊ पेयजल योजनाओं के सुधार के लिए होने वाले लगभग 8 करोड़ के कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे. नाबार्ड और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब साढ़े 10 करोड़ की लागत से तैयार किए गए बारल-दुगनेहड़ी संपर्क मार्ग, घुराड़ संपर्क मार्ग, तथा तरोपका-स्वाहल संपर्क मार्ग का लोकार्पण करेंगे.
उन्होंने कहा कि हमीरपुर से गलोड़ तक सड़क के उन्नयन के लिए करीब 24 करोड़ की लागत से होने वाले कार्य की आधारशिला मुख्यमंत्री द्वारा इसी प्रवास के दौरान रखी जाएगी. इसके अलावा खट्टवीं गांव को जोड़ने के लिए शुक्कर खड्ड पर 4 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल की आधारशिला भी मुख्यमंत्री रखेंगे. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ब्राह्लाड़ी में अटल आदर्श विद्यालय और गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज बड़ू में निर्मित होने वाले हेलीपोर्ट का भी शिलान्यास करेंगे.