हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके परिवार ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग (Himachal Voting date) होनी है और 9 दिसंबर को परिणाम घोषित (Himachal election result date) होना है. दिल्ली और पंजाब में जीत हासिल करने के बाद हिमाचल में आम आदमी पार्टी (AAP) के आ जाने से इस बार का विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) काफी दिलचस्प हो गया है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं राज्य की एक-एक विधानसभा सीट का इतिहास और यहां का राजनीतिक समीकरण. चुनावी माहौल के बीच आज हम आपको बताएंगे हमीरपुर सीट के बारे में. (himachal poll 2022) (himachal voting percentage 2022) (hamirpur assembly seat)
हमीरपुर विधानसभा सीट जिला हमीरपुर के अंतर्गत आती है. इस सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर को जीत हासिल हुई थी. उन्होंने कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया को 7,231 वोटों के मार्जिन से हराया था. इस चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर को 25,854 वोट, कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया तो 18,623. माकपा के अनिल मनकोटिया को 2,398, आईएनडी के कमल पठानिया को 509 और बसपा के लाल सिंह मस्ताना को 231 वोट मिले थे.
किस पार्टी ने इस बार किसे दिया टिकट?: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की हमीरपुर सीट पर लड़ने के लिए इस बार बीजेपी की तरफ से नरेंद्र ठाकुर मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस ने डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को टिकट दिया है, जबकि आम आदमी पार्टी ने सुशील कुमार सरोच को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, इस बार निर्दलीय प्रत्यायाशी आशीष शर्मा मैदान में हैं.