हमीरपुर: सियाचिन में शहीद हुए अग्निवीर पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सुविधाएं नहीं देने का आरोप लगाया. जिस केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने करारा पलटवार किया है. उन्होंने कहा जब कोई तथ्य सामने आए तो, कांग्रेस का चेहरा हर बार बेनकाव होता है. कांग्रेस सेना के नाम पर किस तरह राजनीति करती है, यह एक बार फिर पता चल गया. कांग्रेस ने सैनिकों को मिलने वाले लड़ाकू विमान हो या फिर हथियार हो, इन सब में दलाली खाने का काम किया है.
उन्होंने कहा नेहरू के कार्यकाल में जीप घोटाले से लेकर राजीव गांधी के बोफोर्स घोटाले तक, चाहे सबरीन घोटाला, अगस्तम घोटाला सब कांग्रेस कार्यकाल में नजर आता है. मोदी सरकार ने सेना के साथ हर वक्त खड़े रहने का काम किया है. आज कांग्रेस सेना के नाम पर भी अनाप शनाप बयानबाजी कर रही है.
अनुराग ठाकुर ने कहा हमने 'सबका साथ, सबका विकास' मूलमंत्र के साथ काम किया, तभी साढे 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं. कांग्रेस की सरकार में जयादा लोग गरीब हुए हैं. कांग्रेस ने डॉ भीमराव आंबेडकर को पार्टी से निकाला. कांग्रेस पार्टी केवल वोट बैंक के लिए राजनीति करती है. पीएम मोदी ने आंबेडकर के नाम पर 5 स्थानों पर पंचतीर्थ बनाए.
वहीं, टीएमसी सांसद महूआ मोइत्रा मामले पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा देश की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है. ऐसी जानकारियां जो संसद से जुड़ी हो या फिर जिस कारण किसी भी तरह का संकट खड़ा हो सकता है, यह राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ भ्रष्टाचार का मामला भी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है.
पिता धूमल के पैर छूकर अनुराग ठाकुर लिया आशीर्वाद: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना जन्मदिन अपने पैतृक गांव समीरपुर में मनाया. इस दौरान मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का पैर छूकर आर्शीवाद लिया. वहीं, इस दौरान उनके घर पर दिनभर कार्यकर्ताओं और लोगों ने पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. अनुराग ठाकुर ने कहा जन्मदिन पर कई राज्यों के मंत्रियों ने फोन करके उन्हें बधाई दी है. उन्होंने जन्मदिन पर सभी को बधाई देने के लिए धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें: Anurag Thakur Birthday: जन्मदिन पर अनुराग ठाकुर ने ज्वाला जी मंदिर में टेका मत्था, PM मोदी-अमित शाह ने दी शुभकामनाएं