भोरंज/हमीरपुर: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडॉउन लागू किया गया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के पुलिस कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात काम कर रहे हैं. चुनौतीपूर्ण समय के दौरान देश की रक्षा के लिए गुरू रविदास ग्राम सुधार सभा झंवर के सदस्य व पदाधिकारियों ने भोरंज पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया.
बीते मंगलवार को ग्राम सुधार सभा झंवर के सदस्य भोरंज थाना पहुंचे. इस दौरान थाना में तैनात पुलिस कर्मियों का कोरोना संकट में फ्रंट लाइन पर खड़े होकर देश की रक्षा करने के लिए आभार जताया गया. सभा के सदस्यों ने थाना प्रभारी को करीब 100 लोगों द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ एक प्रशस्ति पत्र भी सौंपा. पुलिस कर्मियों ने सम्मान के लिए ग्राम सुधार सभा के सदस्यों का धन्यवाद किया.
सभा के सदस्यों ने कहा कि पुलिस के जवान महामारी के दौर में भी अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सेवा कर रहे हैं. पुलिस के जवान दिन-रात सड़कों पर खड़े होकर लोगों से नियमों का पालन करवा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग नियमों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ग्राम सुधार सभा के सदस्यों ने लोगों से नियमों की पालना करने की अपील की.