हमीरपुर: कृषि विभाग हमीरपुर के पास चैप कटर (घास काटने की मशीन) की खेप पहुंच गई है. किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी पर ये मशीनें मुहैया करवाई जाएगीं. कोई भी किसान ब्लॉक के कृषि विक्रय केंद्र में जाकर इन्हें खरीद सकते हैं.
अनुदान पर किसान खरीद सकते हैं मशीन
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. जीतराम ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की डिमांड पर 1800 चैप कटर मंगवाए गए थे. इसके चलते 1308 चैप कटर की सप्लाई भेजी गई है. जिसे ब्लॉकों के कृषि विक्रय केंद्रों को डिमांड के मुताबिक भेज दिया गया है. कोई भी किसान कृषि विक्रय केंद्र में जाकर 50 % अनुदान पर यह कटर खरीद सकता है.
किसानों को मिलेगा भरपूर लाभ
किसान लंबे समय से घास काटने वाली मशीनों का इंतजार कर रहे थे, जो अब जाकर पूरा हुआ है. कृषि विभाग किसानों को समय-समय पर विभाग की स्कीमें मुहैया करवाने में लगा हुआ है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें: मुझे दुःख होता हैं, जिन्हें मैं राजनीति में लाया उन्होंने मेरा हाल भी नहीं पूछा: वीरभद्र सिंह