हमीरपुर: हमीरपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्रांम पंचायत बस्सी झनियारा में प्रधान पद के लिए हुए चुनाव को रद्द कर दिया गया है. जनवरी 2021 में हुए पंचायत चुनावों में हमीरपुर ब्लॉक की ग्रांम पंचायत बस्सी झनियारा में प्रधान पद के लिए हुए चुनाव को एसडीएम हमीरपुर ने रद्द कर दिया. प्रधान पद के प्रत्याशी रहे अशोक कुमार ने चुनाव को रद्द करने के लिए चुनौती पेश की थी. अशोक कुमार प्रधान पद के प्रत्याशी के रूप में मतों की दृष्टि से दूसरे नंबर पर रहे थे.
बैलेट पेपर निक नाम नहीं: अशोक कुमार ने इस चुनाव को एसडीएम हमीरपुर के पास चुनौती दी थी.अशोक कुमार ने इस चुनाव को रद्द करने के लिए दायर याचिका में तर्क दिया था कि चुनाव प्रभारी ने राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश के नियमों की अनदेखी की है. राज्य चुनाव आयोग हिमाचल प्रदेश द्वारा बनाए गए नियमानुसार जब एक ही नाम के 2 व्यक्ति 1 ही पद पर चुनाव लड़ रहे हों तो बैलेट पेपर पर उन व्यक्तियों का निक नाम या उनके पिता का नाम अंकित करना अनिवार्य होता है.
7 व्यक्तियों ने लड़ा था चुनाव: ग्रांम पंचायत बस्सी झनियारा में प्रधान पद के लिए 7 व्यक्तियों ने चुनाव लड़ा था, जिनमें अशोक कुमार नाम के 2 व्यक्ति शामिल थे, लेकिन चुनाव प्रभारी ने किसी भी बैलेट पेपर पर इन दोनों के नाम के साथ न तो इनका निक नाम अंकित किया था और न ही इनके पिता का नाम. अशोक कुमार कवि की ओर से अधिवक्ता किशोर शर्मा अश्वनी कौशल ने याचिका दायर की थी. ऐसे में अब पंचायत में प्रधान पद के लिए दोबारा चुनाव होंगे.हालांकि, अभी तक दूसरे पक्ष के पास इस फैसले को जिलाधीश के समक्ष चुनौती देने का विकल्प मौजूद है.
22 मतों से प्रधान पद का चुनाव हार गए थे अशोक कुमार: इस पंचायत में प्रधान पद के लिए 7 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी रतन चंद ने 699 मत हासिल किए थे ,जबकि दूसरे नंबर पर अशोक कुमार रहे थे. अशोक कुमार ने 677 मत हासिल किए थे. महज 22 मतों के अंतर से वह चुनाव हार गए.अशोक कुमार नाम के 1 अन्य व्यक्ति ने भी चुनाव लड़ा था ,जिसे 72 मत प्राप्त हुए.
चुनाव को रद्द किया गया: ऐसे में याचिका दायर करने वाले अशोक कुमार ने यह तर्क दिया कि निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन नहीं किया गया है.एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी ने कहा कि मामले में सुनवाई करने के बाद चुनाव को रद्द किया गया है. उन्होंने कहा कि अशोक कुमार नाम के प्रत्याशी ने चुनाव को चुनौती दी थी.