भोरंज: हमीरपुर के उप मंडल भोरंज में लघु सचिवालय में हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती और 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम राकेश शर्मा ने की.
इस दौरान मतदाता जागरुकता से सम्बंधित पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाओं ने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ ली. एसडीएम ने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित किया और मतदान करने की शपथ दिलाई.
50 साल बेमिसाल
एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने कहा कि पूरा हिमाचल पूर्ण राजयत्व की स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है. हिमाचल प्रदेश को 25 जनवरी 1971 को पूर्ण राज्य होने का गौरव प्राप्त हुआ. 25 जनवरी 1971 से 25 जनवरी 2021 तक विकास की स्वर्णिम गाथाएं लिखीं गई. इस मौके पर शिमला रिज में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम को भी बड़ी एलसीडी पर दिखाया गया.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रखे विचार
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस अवसर पर हिमाचल की सांस्कृति विविधता और विकास की गाथा को सराहनीय बताया. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि पचास साल में हिमाचल ने खूब तरक्की की है. कठिन भौगोलिक स्थिति के बावजूद यहां आज सड़कों का जाल बिछ गया है. स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे कई क्षेत्रों में काफी तरक्की हुई है.
सीएम जयराम ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन के दौरान प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. मुख्यमंत्री ने हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार सहित अब तक के सभी मुख्यमंत्रियों के नाम मंच से लिए. जयराम ठाकुर ने सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की भी खूब तारीफ की. मुख्यमंत्री ने हिमाचल के पचास साल के सफर को शानदार बताया. उन्होंने कहा कि इस पहाड़ी राज्य ने तरक्की के कई आयाम छुए हैं.
ये भी पढ़ें: पूर्ण राज्यत्व दिवस: विशेष कार्यक्रम में नड्डा, अनुराग हुए शामिल, नेताओं ने रखे विचार