हमीरपुर: हमीरपुर से सटे कृष्णा नगर (Krishna Nagar area of Hamirpur) में दिनदहाड़े घर के मालिक के सामने ही एक शातिर युवक ने चोरी की वारदात को अंजाम (Gold theft in Hamirpur) दिया है. यह युवक का डॉक्टर दंपति के घर में किराए का कमरा लेने के बहाने घुसा और चोरी की इस वारदात को अंजाम दे गया. मामले में सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में घर के मालिक ने कहा कि दो सोने की चूड़ियां और 7 हजार की नकदी चोरी हुई है.
सदर थाना हमीरपुर (Sadar Police Station Hamirpur) के एसएचओ राजेश ने बताया कि मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता डॉ. निधि डोगरा का कहना है कि वह पक्का भरो में एक डेंटल क्लीनिक चलाती हैं और लंच के वक्त वह अपने घर पहुंती थीं. जब वह घर में पहुंची, तो ऊपरी मंजिल का दरवाजा खुला हुआ था और यहां पर एक व्यक्ति कमरे में था. जब उन्होंने व्यक्ति से सवाल किया, तो उसने किराए का कमरा देखने की बात कही. युवक ने कहा कि वह गलती से कमरे के अंदर आ गया था. उसे लगा था कि यहां पर घर के मालिक होंगे.
उसके बाद वह माफी मांग कर वहां से चला गया था. जब निधि डोगरा ने अपने कमरे में सामान को जांचा, तब उन्हें पता चला कि कमरे के अंदर से सोने की दो चूड़ियां और 7 हजार के लगभग नगदी गायब है. चोरी का पता चलते ही तुरंत निधि डोगरा ने सदर थाना हमीरपुर में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि घर में सीसीटीवी कैमरे नहीं है. ऐसे में आस-पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों पर भूस्खलन से पहले अलर्ट करेगा Early Warning System, ऐसे करता है काम