हमीरपुर: एनडीए की नर्सरी कहे जाने वाले सुजानपुर सैनिक स्कूल में अब लड़कियां भी पढ़ाई कर पाएंगी. पहली बार छात्राओं को भी दाखिला मिलेगा. स्कूल प्रशासन की मानें तो इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. पूर्व में स्कूल में केवल छात्रों को प्रवेश दिया जाता रहा है. वहीं, अब रक्षा मंत्रालय के नए निर्देशों के बाद अब छात्राएं भी सैनिक स्कूल में पढ़ सकेंगी.
जानकारी के मुताबिक छात्राओं को छठी कक्षा से दाखिला मिलेगा. इसके बाद हर साल छात्राओं के लिए आगे की कक्षाएं शुरू होंगी. छठी कक्षा में कुल स्वीकृत सीटों में से 10 फीसदी छात्राओं के लिए रहेंगी.
आने वाले समय में नए छात्रावास का निर्माण भी किया जाएगा
इस आवासीय स्कूल में छात्राओं के लिए अभी तक छात्रावास का निर्माण नहीं हुआ है. स्कूल प्रशासन ने अस्थायी तौर पर गेस्ट हाउस या किसी अन्य भवन में दाखिला लेने वाली छात्राओं के लिए ठहरने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. आने वाले समय में नए छात्रावास का निर्माण भी किया जाएगा.
पहली बार स्कूल में छात्राओं को भी दाखिला मिलेगा
हाल ही में सैनिक स्कूल सुजानपुर के प्रधानाचार्य के रूप में पदभार संभालने वाले कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों के दाखिले के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा होगी. उन्होंने कहा कि पहली बार स्कूल में छात्राओं को भी दाखिला मिलेगा.
ये भी पढ़ें- आज पालमपुर दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर, क्षेत्रवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात