हमीरपुर: लोक निर्माण विभाग बड़सर के अंतर्गत गारली-दरकोटी सड़क मार्ग में पानी की सही निकासी नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़क के बीचों बीच जमा होने से सड़क ने तालाब का रूप धारण कर लिया. जिससे वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क कई जगहों से फिसलन भरी हो गई है, जिससे वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं.
बता दें गारली से दरकोटी लगभग छह किलोमीटर सड़क मार्ग को लगभग दो वर्ष पूर्व पक्का किया गया था, साथ ही कुछ स्थानों पर पेवर ब्लॉक्स भी लगाए गए थे, लेकिन हैरत की बात है कि नारा और दरकोटी में पेवर ब्लॉक्स लगाने के बाद पानी की सही निकासी नहीं होने से पेवर ब्लॉक्स के ऊपर पानी जमा हो गया, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
संबंधित विभाग ने करोड़ों रुपये खर्च कर सड़क पक्की करवा दी, लेकिन पानी की निकासी के लिए नालियों का उचित प्रबंध नहीं किया है. सड़क तालाब बन गई है और यहां पर चलना जोखिम भरा हो गया है. अगर पानी इसी तरह सड़कों के ऊपर जमा होता रहा तो करोड़ों रूपये से पक्की की गई सड़क कुछ महीनों में दोबारा क्षतिग्रस्त हो सकती है.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पानी जमा होने बारे कई बार लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया गया, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि इस सड़क मार्ग के अभी भी तीन ऐसे चिन्हित स्थान हैं, जहां ठेकेदार द्वारा पेवर ब्लॉक्स नहीं लगाए गए हैं. उन्होंने प्रशासन व विभाग से शीघ्र समस्या का हल निकालने की मांग की है. उन्होंने सचेत किया है कि अधिकारियों को इस समस्या बारे कड़ा संज्ञान लेने की आवश्यकता है.
वहीं, इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग बड़सर अधिशाषी अभियंता अनिल नागपाल ने बताया कि उन्होंने हाल ही में ज्वाइन किया है, उन्हें समस्या बारे उचित जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर नारा व दरकोटी में पेवर ब्लॉक्स पर पानी जमा हो रहा है और सही निकासी नहीं निकाली गई है तो इसकी जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना मृतकों के लिए शव वाहन की अलग से व्यवस्था, न हो इस्तेमाल ऐसी सिरमौर प्रशासन की कामना