सुजानपुर/हमीरपुर: प्रयास संस्था के कन्वीनर संजीव राजपूत ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रयास संस्था की ओर से चलाए जा रहे शून्य से शिखर कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं के लिए निःशुल्क ब्यूटी कोर्स की ट्रेनिंग के शुरुआत की गई है.
महिलाओं के स्वरोजगार के लिए कदम
संजीव राजपूत ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रयास संस्था ने हाल ही में शून्य से शिखर कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके अंतर्गत महिलाओं को उनके हुनर के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर रोजगार स्वरोजगार प्राप्त करने में उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था.
पढ़े:- जल शक्ति विभाग के सभी उपमंडलों में बनेंगे वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर
मंगलवार को टौणी देवी में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए पहले बैच के विधिवत प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है. इस ब्यूटी कोर्स की ट्रेनिंग में महिलाओं को ब्यूटी व इससे सम्बंधित कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे इस क्षेत्र में रोजगार स्वरोजगार प्राप्त कर आर्थिक तौर पर सशक्त बन सकें.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र वसूली कांड पर लोकसभा में बरसे अनुराग ठाकुर