हमीरपुर: जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सर्वेक्षण करवाने के नाम पर दो लोग ठगी के शिकार हो गए हैं. पीड़ित लोगों ने इस संदर्भ में पुलिस थाना नादौन में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि इन दोनों लोगों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि करीब चार महीने पहले उनसे एक व्यक्ति ने मुलाकात की और उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के बारे में बताया. इस दौरान उसने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण करवा रही है. जिसके लिए आउटसोर्स पर कार्य आवंटित हो रहा है.
दोनों लोगों ने सर्वेक्षण का कार्य हासिल करने के लिए आरोपी व्यक्ति को पांच लाख रुपये नकद दे दिए और बिलासपुर में दोनों के बीच लिखित में एग्रीमेंट भी हो गया. एग्रीमेंट के बाद आरोपी व्यक्ति ने दोनों को साढ़े चार लाख रुपये का ब्लैंक चेक बतौर सिक्योरिटी भी दिया. पीड़ितों की पहचान संजीव कुमार निवासी नादौन, जिला हमीरपुर और धर्म सिंह निवासी घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है.
ये भी पढे़ं-खुद को मैनेजर बता थमाया चेक, बैंक जाने पर उड़े शो-रूम मालिक के होश
एग्रीमेंट की निर्धारित शर्तों के अनुसार बिलासपुर और हमीरपुर में दोनों ने सर्वे के लिए दो दर्जन से अधिक युवाओं की नियुक्ति कर सर्वेक्षण शुरू कर दिया और युवाओं को प्रतिमाह भुगतान भी शुरू कर दिया. इसके बाद जब उन्होंने कंपनी से सर्वेक्षण के बदले देय राशि मांगी तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया. दोनों व्यक्तियों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हमीरपुर हितेश लखनपाल ने बताया कि दोनों लोगों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढे़ं-शिमला में पार्किंग की व्यवस्था न करने वाले भवन मालिकों पर होगी कार्रवाई, MC ने फील्ड में उतारी टीम