हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को अभी तक कुल 8 मामले सामने आ चुके हैं. जिला में एक्टिव केस का आंकड़ा 64 पहुंच गया है जबकि कुल मामले संक्रमण के 71 हो चुके हैं. 6 लोगों का सफल उपचार किया जा चुका है.
वहीं, एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने 4 नए मामले आने की पुष्टि की है. उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में दोपहर बाद चार और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
इससे पूर्व दोपहर में भी चार मामले सामने आए थे और मंगलवार को जिला में कोरोना संक्रमित कुल 8 लोगों की पुष्टि हो चुकी है. सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र की बताई जा रही हैं. सभी लोग संस्थागत संगरोध में रखे गए थे.
दोपहर बाद सामने आए चार मामलों में से झनयारा के 49 वर्षीय व्यक्ति, धंगोटा के 45 वर्षीय व्यक्ति, तेल्ही के 50 वर्षीय व्यक्ति तथा नादौन क्षेत्र के कश्मीर गांव की 26 वर्षीय महिला को जवाहर नवोदय विद्यालय, डुंगरी में संस्थागत संगरोध किया गया था. इन्हें समर्पित कोविड केयर सेंटर में भेजा जा रहा है.
बता दें कि कोरोना महामारी से ग्रसित दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शामिल हो चुके भारत में लगातार पांचवें दिन छह हजार से ज्यादा कुल 6,535 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. हालांकि ये सोमवार के रिकॉर्ड (6,977 केस) से तनिक कम हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल पुष्ट मामले 1,45,380 तक जा पहुंचे हैं जबकि इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,167 हो चुकी है. इसमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 146 मौतें भी शामिल हैं.