हमीरपुर: जिला हमीरपुर से पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलदीप पठानिया ने बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में हुए हंगामे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सब को बोलने का हक है. प्रतिस्पर्धा हर जगह है हर विभाग और हर पेशे में प्रतिस्पर्धा होना जरूरी भी है.
पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को आगामी चुनावों के लिए एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है, लेकिन इस प्रतिस्पर्धा को राजनीति में गुटबाजी का नाम दिया दिया जाता है. पठानिया ने कहा कि संगठन में बोलने की आजादी सबको है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन यह सब मर्यादित तरीके से होना चाहिए.
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया था
इस तरह की तर्क वितर्क चलते रहते हैं और चर्चा में यह होना जरूरी है. आपको बता दें कि हमीरपुर में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया था.
इस बैठक में भोरंज विधानसभा क्षेत्र के 2 कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए और कार्यकर्ताओं में भी काफी गहमागहमी हो गई. दिनभर यह नोकझोंक का चर्चा में छाई रही और मीडिया में भी खूब सुर्खियां बनी. लेकिन पार्टी के पूर्व विधायक इस मामले को लोकतंत्र की आजादी बता रहे हैं.