हमीरपुर: हार जीत चली रहती है लेकिन मुकाबला कैसा रहा, जीत और हार कितने मतों से हुई यह बात मायने रखती है. विधानसभा चुनावों के बाद पहली दफा आयोजित हुई भाजपा सुजानपुर मंडल की दो दिवसीय बैठक के समापन पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह राणा को महज 399 मतों से हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का यह बयान महत्वपूर्ण है.
भाजपा मंडल सुजानपुर की दो दिवसीय बैठक का समापन: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल बुधवार को भाजपा मंडल सुजानपुर की दो दिवसीय बैठक के समापन के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर आप बुराई देखोगे तो आपको हर तरफ बुराई ही दिखेगी. इसलिए बुराई का त्याग करके अच्छाई को ढूंढने की कोशिश करें, हर चीज सही दिखेगी. जीत और हार के क्या कारण रहे इसका आत्ममंथन, आत्मचिंतन पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप से करें फिर सब कुछ सामने होगा.
'हार कितने मतों से हुई यह मायने रखता है': उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सुजानपुर भाजपा मंडल शहरी इकाई, अलग-अलग मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बेहतरीन काम किया है. ऐसे में कोई भी कार्यकर्ता किसी भी अन्य कार्यकर्ता के ऊपर कोई आरोप प्रत्यारोप ना लगाए. हर किसी ने बेहतरीन काम किया है और तभी पार्टी के उम्मीदवार को इतने वोट पड़े हैं. उन्होंने कहा कि हार जीत चली रहती है लेकिन मुकाबला कैसा रहा जीत और हार कितने मतों से हुई यह बात मायने रखती है.
'2024 का लोकसभा चुनाव जीतना है': उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता मजबूत संगठित और पार्टी के लिए निष्ठावान ईमानदारी से काम करने वाला कार्यकर्ता है. 2024 के लोकसभा चुनाव में इस बार सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र ने रिकॉर्ड तोड़ना है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से 2019 का लोकसभा चुनाव केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीता था उस रिकॉर्ड को ध्वस्त करके उससे अधिक मतों से उन्हें जीत दिलानी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के चारों लोकसभा उम्मीदवार 2024 का लोकसभा चुनाव जीतेंगे और हिमाचल से जीत दर्ज करके चारों सांसद अपनी इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालेंगे.
मोदी सरकार देश का एक समान विकास कर रही: उन्होंने पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतर जाएं और तैयारियां शुरू कर दें. किसी भी तरह की कोई कमी ना रह पाए इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करें. अपना बूथ सबसे मजबूत के नारे के साथ पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को काम करना है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का पूरे देश-विदेश में डंका बज रहा है. देश का एक समान विकास किया जा रहा है. सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ केंद्र की मोदी सरकार काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: सतपाल सिंह सत्ती बोले- 2 महीने में ही फ्लॉप हो गई सुक्खू सरकार