ETV Bharat / state

सुक्खू के बयान पर धूमल का पलटवार: कहा- मुझे सरकार से कोई शिकायत नहीं

चुनावी साल में हमीरपुर जिले में सियासी पारा चढ़ गया है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नाम पर प्रदेश सरकार के घेरने वाले हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान अब प्रतिक्रिया सामने (Dhumal on Sukhwinder Singh Sukhu)आई है.धूमल ने खुद इस मसले पर बयान दिया. धूमल ने कहा कि आज तक सुक्खू ने कोई ऐसा काम नहीं बताया जो उन्होंने सरकार को कहा और पूरा नहीं किया गया हो.

प्रेम कुमार धूमल
प्रेम कुमार धूमल
author img

By

Published : May 28, 2022, 9:45 AM IST

हमीरपुर: चुनावी साल में हमीरपुर जिले में सियासी पारा चढ़ गया है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नाम पर प्रदेश सरकार के घेरने वाले हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान अब प्रतिक्रिया सामने (Dhumal on Sukhwinder Singh Sukhu)आई है.धूमल ने खुद इस मसले पर बयान दिया. धूमल ने कहा कि आज तक सुक्खू ने कोई ऐसा काम नहीं बताया जो उन्होंने सरकार को कहा और पूरा नहीं किया गया हो.यदि उनका इसमें कोई राजनीतिक दृष्टिकोण था तो उचित होगा. वह अपने तौर पर उसको लड़े मेरा नाम लेने की आवश्यकता नहीं .धूमल ने सुजानपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही.


सरकार से कोई शिकायत नहीं : धूमल ने कहा सुक्खू ने शायद भाषण भावावेश में आकर ऐसा कहा दिया (Dhumal on Sukhwinder Singh ) हो. प्रदेश में हमारी भाजपा की सरकार है. सरकार को क्या करना चाहिए और क्या करना होगा यह मुख्यमंत्री को तय करना है. उन्हें प्रदेश सरकार से कोई शिकायत नहीं है.

वीडियो
जयराम से भी किया था सवाल: बता दें कि सुक्खू के बयान के बाद हमीरपुर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर से भी यह सवाल किया गया था. सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू के बयान पर कटाक्ष किया था. सीएम ने कहा कि सुक्खू को समझ नहीं आ रहा कि क्या बोलना चाहिए. सुक्खू के बयान से हुई सियासी हलचल से हमीरपुर में सियासी पारा चढ़ गया है.

गांधी चौक पर सुक्खू ने साधा था निशाना: पिछले दिनों हमीरपुर के गांधी चौक पर जनसभा को संबोधित करते हुए सुखविंदर सिह सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री धूमल का नाम लेकर जयराम सरकार पर निशाना साधा था. सुक्खू ने बयान दिया था कि जयराम सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की बेकद्री हो रही है. जयराम सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के कहने से विभाग के अधिकारी और कर्मचारी एक नल तक नहीं लगा पा रहे.

CM JAIRAM THAKUR: हंस फाउंडेशन चैरिटेबल अस्पताल पतलीकुहल में जनता को मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं:

हमीरपुर: चुनावी साल में हमीरपुर जिले में सियासी पारा चढ़ गया है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नाम पर प्रदेश सरकार के घेरने वाले हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान अब प्रतिक्रिया सामने (Dhumal on Sukhwinder Singh Sukhu)आई है.धूमल ने खुद इस मसले पर बयान दिया. धूमल ने कहा कि आज तक सुक्खू ने कोई ऐसा काम नहीं बताया जो उन्होंने सरकार को कहा और पूरा नहीं किया गया हो.यदि उनका इसमें कोई राजनीतिक दृष्टिकोण था तो उचित होगा. वह अपने तौर पर उसको लड़े मेरा नाम लेने की आवश्यकता नहीं .धूमल ने सुजानपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही.


सरकार से कोई शिकायत नहीं : धूमल ने कहा सुक्खू ने शायद भाषण भावावेश में आकर ऐसा कहा दिया (Dhumal on Sukhwinder Singh ) हो. प्रदेश में हमारी भाजपा की सरकार है. सरकार को क्या करना चाहिए और क्या करना होगा यह मुख्यमंत्री को तय करना है. उन्हें प्रदेश सरकार से कोई शिकायत नहीं है.

वीडियो
जयराम से भी किया था सवाल: बता दें कि सुक्खू के बयान के बाद हमीरपुर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर से भी यह सवाल किया गया था. सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू के बयान पर कटाक्ष किया था. सीएम ने कहा कि सुक्खू को समझ नहीं आ रहा कि क्या बोलना चाहिए. सुक्खू के बयान से हुई सियासी हलचल से हमीरपुर में सियासी पारा चढ़ गया है.

गांधी चौक पर सुक्खू ने साधा था निशाना: पिछले दिनों हमीरपुर के गांधी चौक पर जनसभा को संबोधित करते हुए सुखविंदर सिह सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री धूमल का नाम लेकर जयराम सरकार पर निशाना साधा था. सुक्खू ने बयान दिया था कि जयराम सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की बेकद्री हो रही है. जयराम सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के कहने से विभाग के अधिकारी और कर्मचारी एक नल तक नहीं लगा पा रहे.

CM JAIRAM THAKUR: हंस फाउंडेशन चैरिटेबल अस्पताल पतलीकुहल में जनता को मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.