ETV Bharat / state

भाजपा सरकार में ही किसानों का हित सुरक्षित, कांग्रेस कर रही है राजनीति: बलदेव शर्मा

बलदेव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों को बरगला कर अपनी राजनीतिक इच्छाओं को पूरा करने की कोशिशों में लगी हुई है. किसानों के फायदे नुकसान से उसे कुछ लेना-देना नहीं है. कृषि बिलों पर किसानों का विरोध एक सुनियोजित राजनीति का परिणाम है.

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 8:11 AM IST

बड़सर बीजेपी की बैठक
बड़सर बीजेपी की बैठक

बड़सर: जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल में मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ बन्याल की अध्यक्षता में बीजेपी की बैठक हुई. इस दौरान हमीरपुर बीजेपी जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बदलदेव शर्मा मौजूद रहे.

बूथ स्तर पर किसान प्रहरी भी नियुक्त किए जाएंगे

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा कहा कि बीजेपी सरकार में ही किसानों का हित सुरक्षित है. कांग्रेस ने 70 वर्षों से किसानों को ठगा ही है. बीजेपी बूथ स्तर पर किसानों को इस काननू को लेकर जागरूक करेगी. विधानसभा क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, जिसे राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र को भेजा गया. बूथ स्तर की बैठकों में 15 किसान प्रहरी भी नियुक्त किए जाएंगे.

कांग्रेस पर वार

बलदेव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों को बरगला कर अपनी राजनीतिक इच्छाओं को पूरा करने की कोशिशों में लगी हुई है. किसानों के फायदे नुकसान से उसे कुछ लेना-देना नहीं है. कृषि बिलों पर किसानों का विरोध एक सुनियोजित राजनीति का परिणाम है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी अपनी राजनीतिक इच्छाओं की पूर्ति के लिए किसानों का इस्तेमाल कर रही है. कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में कृषि बिलों को लाने की बात कही गई थी, लेकिन जब भाजपा ने यह कानून बनाया तो कांग्रेस को इस पर आपत्ति हो गई.

बैठक में ये रहे मौजूद

किसान सम्मान निधि से किसानों को फायदा हो रहा है. पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत सालाना 6000 रुपये का लाभ किसानों को मिल रहा है. बैठक में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अर्जुन राणा, महामंत्री जोगिंदर पटियाल व कुलदीप शर्मा, जसवंत सिंह सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: पचास हजार करोड़ से अधिक का होगा जयराम सरकार का चौथा बजट, रोजगार पर रहेगा फोकस

बड़सर: जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल में मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ बन्याल की अध्यक्षता में बीजेपी की बैठक हुई. इस दौरान हमीरपुर बीजेपी जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बदलदेव शर्मा मौजूद रहे.

बूथ स्तर पर किसान प्रहरी भी नियुक्त किए जाएंगे

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा कहा कि बीजेपी सरकार में ही किसानों का हित सुरक्षित है. कांग्रेस ने 70 वर्षों से किसानों को ठगा ही है. बीजेपी बूथ स्तर पर किसानों को इस काननू को लेकर जागरूक करेगी. विधानसभा क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, जिसे राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र को भेजा गया. बूथ स्तर की बैठकों में 15 किसान प्रहरी भी नियुक्त किए जाएंगे.

कांग्रेस पर वार

बलदेव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों को बरगला कर अपनी राजनीतिक इच्छाओं को पूरा करने की कोशिशों में लगी हुई है. किसानों के फायदे नुकसान से उसे कुछ लेना-देना नहीं है. कृषि बिलों पर किसानों का विरोध एक सुनियोजित राजनीति का परिणाम है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी अपनी राजनीतिक इच्छाओं की पूर्ति के लिए किसानों का इस्तेमाल कर रही है. कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में कृषि बिलों को लाने की बात कही गई थी, लेकिन जब भाजपा ने यह कानून बनाया तो कांग्रेस को इस पर आपत्ति हो गई.

बैठक में ये रहे मौजूद

किसान सम्मान निधि से किसानों को फायदा हो रहा है. पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत सालाना 6000 रुपये का लाभ किसानों को मिल रहा है. बैठक में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अर्जुन राणा, महामंत्री जोगिंदर पटियाल व कुलदीप शर्मा, जसवंत सिंह सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: पचास हजार करोड़ से अधिक का होगा जयराम सरकार का चौथा बजट, रोजगार पर रहेगा फोकस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.