हमीरपुर: हमीरपुर जिले में खैर काटते हुए तीन आरोपियों को वन विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा. परिक्षेत्र अधिकारी नादौन राजीव सूद ने बताया कि आरोपियों से 1 लाख 28 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. तीनों वन भूमि से अवैध रूप से खैर के पेड़ काट रहे थे. वन विभाग हमीरपुर की टीम ने गुप्त सूचना मिली थी कि वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से खैर के पेड़ काटे जा रहे हैं. जिस पर वन विभाग ने एक्शन लेते हुए फॉरेस्ट एरिया में दबिश दी, जिस दौरान खैर के पेड़ काटे जा रहे थे. टीम ने त्वरित प्रभाव वे काटी गई खैर की लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद वन विभाग ने तीनों पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 28 हजार रुपए जुर्माना वसूला.
आरोपियों से 1 लाख 28 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है. तीनों वन भूमि से खैर के पेड़ अवैध रूप से काट रहे थे. खैर की लकड़ी वन विभाग हमरीपुर के कब्जे में ही है. लकड़ी काटने वाले झनियारी और बड़सर क्षेत्र से संबंध रखने वाले हैं. गैर कानूनी ढंग से खैर के पेड़ों का कटान किया जा रहा था. - राजीव सूद, परिक्षेत्र अधिकारी नादौन, वन विभाग हमीरपुर
रंगस वन बीट में काटे खैर: वन विभाग हमीरपुर से मिली जानकारी के अनुसार रंगस वन बीट में तीन लोग अवैध रूप से खैर के पेड़ों का कटान कर रहे थे. इन आरोपियों द्वारा वन विभाग की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया जा रहा था. फॉरेस्ट गार्ड को जब इस बात का पता चला तो उसने विभाग के उच्चाधिकारियों को इससे अवगत करवाया. सूचना मिलते ही वन विभाग ने टीम का गठन किया और मौके पर जाकर दबिश दी. जब टीम मौके पर पहुंची तो खैर के पेड़ों को काटा जा रहा था. वन भूमि से चार खैर के बड़े पेड़ काट लिए गए थे. वन विभाग हमीरपुर की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खैर के कटे पेड़ों को कब्जे में लिया और आरोपियों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया.
ये भी पढे़ं: नगर परिषद हमीरपुर की ठेकेदारों को चेतावनी, '3 महीने में काम करें पूरा, वरना होंगे ब्लैकलिस्ट'