हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर शहर में रविवार सुबह एक 5 मंजिला रिहायशी मकान में बने स्टोर में भीषण आग लग गई. आग में जलकर स्टोर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, ऊपर चल रहे पीजी में रहने वाले बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. (Fire Incident In Hamirpur)
गनीमत यह रही कि फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से बचा लिया. नहीं तो आसपास की आबादी को काफी नुकसान हो सकता था. आग कपिल जनरल स्टोर के गोदाम में लगी, जो इस मकान में बना था. ऊपर की मंजिलों पर पीजी चल रहा था.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह तकरीबन 4:00 बजे 2 जोर-जोर के धमाके हुए. उसके बाद आज अचानक अग फैल गई. रेडीमेड का सामान जिस स्टोर में रखा हुआ था, वह तो लगभग सारा जल गया. ऊपर की मंजिलों पर रह रहे बच्चों को सुरक्षित निकाला गया.
हालांकि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही माना जा रहा है. आगजनी में छात्रों की यूनिफार्म के साथ ही बिजली का मीटर, खिड़कियां दरवाजे और वायरिंग जल गई है. दमकल विभाग के केंद्र अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि शहर में आगजनी की घटना हुई है. संबंधित दुकानदार को लगभग पांच लाख का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें- किन्नौर में कड़ाके की ठंड, पशु भी ले रहे आग का सहारा