हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के तहत वार्ड-1 हीरानगर में देर रात एक किराना दुकान में आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. दमकल विभाग ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार रात करीब दो बजे हीरानगर में रघुनाथ की किराना दुकान में अचानक आग लग गई. दुकान से धुआं और आग की लपटें देखकर स्थानीय निवासी हंसराज ने करीब सवा दो बजे दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. दमकल विभाग की गाड़ी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. वहीं करीब दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और शेष भवन और सामान को बचाया गया. लेकिन, इतनी देर में दो बड़े फ्रिज, एक एलईडी, एक फोटोस्टेट मशीन, चार सीसीटीवी, किराना, चॉकलेट पैकेट्स, आइसक्रीम और अन्य सामान जलकर राख हो गया.
इसके अलावा दुकान की ऊपरी मंजिल में सोये मां और बेटा भी आग के कारण कमरे में फंस गए, जिन्हें विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया. दमकल विभाग के अग्रसर प्रशामक देवेंद्र भाटिया ने कहा कि इस अग्निकांड में करीब पांच लाख का नुकसान आंका गया है. आग के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, शॉर्ट सर्किट प्रारंभिक कारण माना जा रहा है. दो घंटे बाद आग पर काबू पाकर शेष भवन व आसपास के भवनों और सामान को आग की चपेट में आने से बचाया गया है.
थाना प्रभारी सदर संजीव गौतम ने कहा कि पुलिस टीम ने भी मौके पर छानबीन की है. मामला दर्जकर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: CM ने हमीर उत्सव का किया आगाज, कहा- इस तरह के आयोजन से हिमाचल की संस्कृति होती मजबूत