हमीरपुर: प्रदेश में हर साल आग लगने की घटनाएं देखी जाती है, जिससे काफी नुकसान भी होता है. हमीरपुर जिला की बात करें तो पिछले साल की अपेक्षा आगजनी की घटनाएं इस बार बढ़ गई है. पिछले साल के अपेक्षाकृत इस बार जिला में आगजनी के दोगुना मामले सामने आ चुके हैं.
जनवरी से मई महीने तक अभी तक 100 से अधिक मामले जिला भर में सामने आ चुके हैं. इसमें अधिकतर घटनाएं जंगलों में आग की है जबकि कुछ घरों और गौशालाओं में भी आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
दोगुना हुई आगजनी की घटनाएं
जिला अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने कहा कि जिला में जनवरी महीने से मई महीने तक अभी तक कुल 103 आगजनी के मामले सामने आए हैं. इसमें अधिकतर आग की घटना जंगलों में सामने आई है, जबकि कुछ एक घर और गौशाला में भी फायर सीजन के दौरान जली है. उन्होंने कहा कि पिछले साल महज 48 घटनाएं जिला घर में सामने आई थी जिसमें जंगलों तथा घरों में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ था, लेकिन इस बार मई महीने तक ही आंकड़ा दोगुना हो गया है.
लाखों का हुआ नुकसान
5 महीने के भीतर ही इस साल आगजनी की घटनाओं में पिछले साल की अपेक्षा 2 गुना इजाफा हो चुका है. वहीं, अग्निशमन विभाग हमीरपुर की मानें तो इस साल आगजनी की घटनाओं से 56 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि करोड़ों रुपये की संपत्ति को अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आगजनी से बचाया है. अगर पिछले साल की बात की जाए तो लॉकडाउन की वजह से आगजनी की घटनाओं में भी काफी कमी देखने को मिली थी, लेकिन इस बार आगजनी की घटनाओं में काफी इजाफा देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस स्पेशल: हिमाचल के वन ग्रीन कवर में नंबर-1