नादौन/हमीरपुर: प्रदेश में बीते कुछ समय से आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. उपमंडल नादौन के गांव रोपडू़ के बारातघर में अचानक आग लगने से पांच दोपहिया वाहन जलकर राख हो गए हैं. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और बारातघर के पास एक मकान को आग की चपेट में आने से बचा लिया. घटनास्थल के पास चार चौपहिया वाहन भी थे. समय रहते इन वाहनों को यहां से हटा लिया गया.
छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गलोड़ चौकी पुलिस ने लोगों के बयान दर्ज किए. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पंचायत प्रधान ने दिया लोगों को आश्वासन
ग्राम पंचायत गलोड़ खास के प्रधान संजीव शर्मा और पटवारी मनजीत सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बारातघर और लोगों को हुए नुकसान का आंकलन किया. उन्होंने लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा
डीएसपी बड़सर शेर सिंह ने कहा कि अगर यह काम शरारती तत्वों का है तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें- गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामला: दोषी नीलू को मंगलवार को सुनाई जा सकती है सजा