ETV Bharat / state

भरवाणा में आग की भेंट चढ़ी गौशाला, 50 हजार का हुआ नुकसान - Hamirpur news

टौणी देवी के तहत भरवाणा गांव में एक परिवार की गौशाला आग की भेंट चढ़ गई. अज्ञात कारणों से लगी आग में गौशाला में रखी 10 क्विंटल तूड़ी, 30 गाड़ियां घास की जलकर राख हो गई. इसके साथ ही पशुशाला की छत्त भी आग की भेंट चढ़ गई. आगजनी में संबंधित परिवार को करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है.

Fire accident hamirpur
भरवाणा में आग की भेंट चढ़ी गौशाला
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 8:39 PM IST

हमीरपुर: विकास खंड टौणीदेवी के तहत आने वाले भरवाणा गांव में एक परिवार की गौशाला आग की भेंट चढ़ गई. अज्ञात कारणों से लगी आग में गौशाला में रखी 10 क्विंटल तूड़ी, 30 गाड़ियां घास की जलकर राख हो गई.

इसके साथ ही पशुशाला की छत्त भी आग की भेंट चढ़ गई. आगजनी में संबंधित परिवार को करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. आग पर काबू पाने पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी का भी आग बुझाते समय पानी समाप्त हो गया. इसके बाद पोर्टल पंप लगाकर खातरी से पानी भरा गया, तब जाकर आगजनी पर काबू पाया जा सका.

बताया जा रहा है कि तूड़ी को आग लगने के बाद दकमल विभाग की टीम करीब तीन घंटे तक आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही. इसी दौरान टेंकर का सारा पानी समाप्त हो गया. इसके बाद गाड़ी में रखे पोर्टल पंप के माध्यम से एक खातरी से दोबारा पानी भरा गया। उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका है.

जानकारी के अनुसार विधि चंद निवासी गांव भरवाणा तहसील टौणीदेवी की पशुशाला में शनिवार को दोपहर बाद अचानक आग लग गई. प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है. आग की लपटें उठता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया. करीब चार बजे फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई.

इसके बाद कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सकता है. आगजनी पर काबू पाने में दमकल विभाग के कर्मियों लीडिंग फायरमैन मनीश कुमार, चालक राजेश कुमार, गृहरक्षक प्रदीप कुमार व कुलदीप कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. तत्परता दिखाते हुए इन्होंने आग पर नियंत्रण पाया. इस कारण साथ लगते मकान भी आग की चपेट में आने से बच गए.

दमकल विभाग के इंचार्ज देवेंद्र भाटिया ने बताया कि भरवाणा में एक पशुशाला में आग लग गई थी. आगजनी से 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि समय पर हुई कार्रवाई के कारण सात लाख की संपत्ति आग की भेंट चढ़ने से बचा ली गई.

पढ़ें: कोरोना काल में पहिए ‘लॉक' होने से फाइनेंस कंपनी की कठपुतली बने ई- रिक्शा चालक!

हमीरपुर: विकास खंड टौणीदेवी के तहत आने वाले भरवाणा गांव में एक परिवार की गौशाला आग की भेंट चढ़ गई. अज्ञात कारणों से लगी आग में गौशाला में रखी 10 क्विंटल तूड़ी, 30 गाड़ियां घास की जलकर राख हो गई.

इसके साथ ही पशुशाला की छत्त भी आग की भेंट चढ़ गई. आगजनी में संबंधित परिवार को करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. आग पर काबू पाने पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी का भी आग बुझाते समय पानी समाप्त हो गया. इसके बाद पोर्टल पंप लगाकर खातरी से पानी भरा गया, तब जाकर आगजनी पर काबू पाया जा सका.

बताया जा रहा है कि तूड़ी को आग लगने के बाद दकमल विभाग की टीम करीब तीन घंटे तक आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही. इसी दौरान टेंकर का सारा पानी समाप्त हो गया. इसके बाद गाड़ी में रखे पोर्टल पंप के माध्यम से एक खातरी से दोबारा पानी भरा गया। उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका है.

जानकारी के अनुसार विधि चंद निवासी गांव भरवाणा तहसील टौणीदेवी की पशुशाला में शनिवार को दोपहर बाद अचानक आग लग गई. प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है. आग की लपटें उठता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया. करीब चार बजे फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई.

इसके बाद कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सकता है. आगजनी पर काबू पाने में दमकल विभाग के कर्मियों लीडिंग फायरमैन मनीश कुमार, चालक राजेश कुमार, गृहरक्षक प्रदीप कुमार व कुलदीप कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. तत्परता दिखाते हुए इन्होंने आग पर नियंत्रण पाया. इस कारण साथ लगते मकान भी आग की चपेट में आने से बच गए.

दमकल विभाग के इंचार्ज देवेंद्र भाटिया ने बताया कि भरवाणा में एक पशुशाला में आग लग गई थी. आगजनी से 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि समय पर हुई कार्रवाई के कारण सात लाख की संपत्ति आग की भेंट चढ़ने से बचा ली गई.

पढ़ें: कोरोना काल में पहिए ‘लॉक' होने से फाइनेंस कंपनी की कठपुतली बने ई- रिक्शा चालक!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.