ETV Bharat / state

शराब के लिए होम क्वारंटाइन का उल्लंघन पड़ा महंगा, पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज

हमीरपुर के बड़सर क्षेत्र में जेबीटी शिक्षक ने शराब खरीदने के लिए होम क्वारंटाइन का उल्लंघन किया. शिक्षक की पत्नी ने पुलिस के पास इसकी शिकायत की, जिसके बाद जेबीटी शिक्षक पर केस दर्ज कर लिया गया है.

home quarantine violation for  liquor
पुलिस थाना, बड़सर.
author img

By

Published : May 10, 2020, 2:56 PM IST

हमीरपुर: जिला के बड़सर क्षेत्र के एक जेबीटी शिक्षक को होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करना महंगा पड़ गया. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया है. व्यक्ति गुजरात से अपने भाई को लेकर सात मई को हिमाचल लौटा था, जिसके बाद उसे होम क्वारंटाइन पर रखा गया था.

मामले में शिक्षा विभाग भी संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई कर सकता है. इस बारे में पुलिस की तरफ से शिक्षा विभाग को लिखा जा रहा है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार मामले में कार्रवाई की जा रही है. आरोपी शिक्षक की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

आपको बता दें कि जिला के बड़सर क्षेत्र में कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस यहां पर सख्ती से कार्य कर रही है. जिला में लॉकडाउन और होम क्वॉरंटाइन के उल्लंघन पर दर्जनों केस दर्ज किए गए हैं. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है.

हमीरपुर: जिला के बड़सर क्षेत्र के एक जेबीटी शिक्षक को होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करना महंगा पड़ गया. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया है. व्यक्ति गुजरात से अपने भाई को लेकर सात मई को हिमाचल लौटा था, जिसके बाद उसे होम क्वारंटाइन पर रखा गया था.

मामले में शिक्षा विभाग भी संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई कर सकता है. इस बारे में पुलिस की तरफ से शिक्षा विभाग को लिखा जा रहा है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार मामले में कार्रवाई की जा रही है. आरोपी शिक्षक की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

आपको बता दें कि जिला के बड़सर क्षेत्र में कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस यहां पर सख्ती से कार्य कर रही है. जिला में लॉकडाउन और होम क्वॉरंटाइन के उल्लंघन पर दर्जनों केस दर्ज किए गए हैं. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.