हमीरपुर: जिला हमीरपुर में करवा चौथ के पर्व को सुहागिनों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया. हमीरपुर में 9:00 बजे के करीब चांद का दीदार कर सुहागिनों ने अर्घ देकर आपने व्रत को खोला और अपने पति की दीर्घायु की कामना की.
हमीरपुर निवासी नीना का कहना है कि धूमधाम से करवा चौथ के पर्व को उन्होंने मनाया है. इस व्रत में सुहागिनी अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. हालांकि कोरोना वायरस के कारण पहले की अपेक्षा इस बार बाजारों में कम रौनक थी, लेकिन फिर भी महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार है इस पर्व को मनाया है.
नविता का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण वह घर लौट कर आए हैं. अब करवा चौथ के त्यौहार पर सब रिश्तेदारों से मिलना जुलना भी हो रहा है. करवा चौथ के पर्व पर व्रत कर उन्होंने पति की लंबी आयु की कामना की है.
पुरोहित प्रकाश चंद का कहना है कि इस बार करवा चौथ के पर्व का मुहूर्त बहुत अच्छा था और महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाया है. कोरोना वायरस के कारण कुछ असर देखने को मिला, लेकिन फिर भी इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है.
आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में शहरों के साथ ही गांव में भी इस पर्व को महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया और चांद का दीदार करने के साथ अपने पति के दीर्घायु की कामना भी की.