हमीरपुरः राष्ट्रीय कृषि यंत्रीकरण योजना और सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना का किसानों को लाभ मिल रहा है. इन दोनों योजनाओं के तहत किसानों को केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से अनुदान भी दिया जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना में 90 प्रतिशत अनुदान केंद्र सरकार व 10 प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार की ओर से दिया जाता है. वित्तीय वर्ष 2020.21 में इन दोनों योजनाओं पर 3 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए गए हैं.
दोनों योजनाओं पर 3 करोड़ 50 लाख रुपए किए खर्च
कृषि विभाग के उपनिदेशक जीत राम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में दोनों योजनाओं पर 3 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. केंद्र की सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर योजना के तहत 3 लाख के अनुदान पर किसानों को 54 ट्रैक्टर व 63 पॉवर जनरेटर उपलब्ध करवाए गए हैं. वहीं राज्य की राष्ट्रीय कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत 1600 घास कुतरने की मशीनें, 1160 स्प्रे पंप, 62 पावर जनरेटर, 68 घास काटने की मशीनें व 1 कस्टम सेंटर का लाभ जिला के किसानों को दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2020-21 में एक करोड़ 73 लाख रुपये बजट का प्रावधान किया गया था और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के लिए 1 करोड़ 77 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया था.
ये भी पढ़े:- अपनी इकाइयों को लाभप्रद बनाने की दिशा में प्रयास करे पर्यटन विकास निगमः मुख्यमंत्री