भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत कडोहता पंचायत में गलवान घाटी में शहीद अंकुश ठाकुर के घर में परिजनों व पंचायत प्रतिनिधियों ने विजय दिवस पर शहीद अंकुश ठाकुर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान परिवारजनों ने घर के आंगन में शहीद अंकुश की तस्वीर पर फूल अर्पित किए.
बता दें कि चीन के साथ हुई हाल ही में हुई झड़प में हमीरपुर जिला के कड़ोहता गांव का 21 वर्षीय वीर सैनिक अंकुश ठाकुर पुत्र अनिल ठाकुर शहीद हो गया था. शहीद अंकुश ठाकुर तीन पंजाब रेजिमेंट में तैनात था.
अंकुश ठाकुर 2018 में सेना में भर्ती हुआ था. अत्यंत शांत एवं मिलनसार युवक अंकुश गांव में सबका दुलारा था. मेडिकल की पढ़ाई छोड़ उसने देश सेवा को प्राथमिकता दी और चीन सीमा पर शहीद हो गया. अंकुश ठाकुर के पिता अनिल कुमार और दादा सीता राम भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं.
इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान ने कहा कि शहीदी दिवस के मौके पर भोरंज के कड़ोहता गांव में शहीद अंकुर ठाकुर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. गत 16 जून को भारत च चीन एलएसी में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे, जिनमें अंकुश ठाकुर भी शामिल था. उन्होंने कहा कि शहीदी दिवस के दिन सभी पंचायत प्रतिनिधियों व परिवारों जनों ने शहीद अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि दी.
कारगिल विजय दिवस पर देश भर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. बता दें कि भारतीय सेना ने कारगिल की बर्फीली पहाड़ियों पर करीब तीन महीने चले युद्ध के बाद 26 जुलाई, 1999 को पाक को पराजित किया था. 'ऑपरेशन विजय' सफलतापूर्वक पूरा होने और जीत की घोषणा के उपलक्ष्य में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इस युद्ध में देश के 500 से अधिक जवान शहीद हो गए थे.
पढ़ें: वायरल वीडियो: एकदम से सड़क पर आ गए बेसहारा पशु, बाल-बाल बची गाड़ी में सवार लोगों की जान