सुजानपुरः सुजानपुर टीहरा के वार्ड नंबर 2 में बना ऐतिहासिक नौण अपनी दुर्दशा के आंसू बहा रहा था, लेकिन आज सुजानपुर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों और स्थानीय युवाओं ने ऐतिहासिक नौण की साफ सफाई की. इस नौण से आस पास के गांवों के लोग अपनी पानी की जरूरतों को पूरा करते हैं, लेकिन कई दिनों से ये नौण गंदगी से भरा हुआ था.
आपको बता दें कि इस ऐतिहासिक नौंण का निर्माण महाराजा संसार चन्द के समय में किया गया था. इस नौण को पुरानी धरोहर के रूप में लोग मानते हैं. इस नौंण की सफाई करने पर स्थानीय लोगों ने विभाग और युवाओं की जमकर तारीफ की है. लोगों ने कहा कि पीएम ने स्वच्छ भारत की मुहिम चला रखी है. इसलिए हमे अपने आस-पास सफाई रखनी चाहिए. प्राचीन जल स्त्रोतों को सूखने से बचाने के लिए पहल करनी चाहिए इनकी नियमित सफाई करनी चाहिए.
क्या कहते हैं अग्निशमन विभाग के कर्मचारी
अग्निशमन विभाग के कर्मचारी अजय कुमार ने बताया कि नौंण में काफी समय से गंदगी पड़ी हुई थी, जिसके चलते आज विभाग और स्थानीय युवाओं की ओर से नौंण की सफाई की गई है.
ये भी पढ़ेंः- कोरोना की वजह से एक साल तक बंद बिलासपुर क्रिकेट अकादमी में गतिविधयां फिर शुरु